बहराइच के जिला कार्यक्रम अधिकारी के विरुद्ध शुरू हुई जांच
बहराइच। जिले में तैनात जिला कार्यक्रम अधिकारी जीडी यादव के विरुद्ध शासन ने जांच शुरू करा दी है। जांच रिपोर्ट की फाइल जिला मुख्यालय भी भेजी गई है। बहराइच में जिला कार्यक्रम अधिकारी के पद पर गोविंद दायक यादव की तैनाती है। जिला कार्यक्रम अधिकारी के विरुद्ध जौनपुर जिला के विकास खंड सुजानगंज के ग्राम …
बहराइच। जिले में तैनात जिला कार्यक्रम अधिकारी जीडी यादव के विरुद्ध शासन ने जांच शुरू करा दी है। जांच रिपोर्ट की फाइल जिला मुख्यालय भी भेजी गई है। बहराइच में जिला कार्यक्रम अधिकारी के पद पर गोविंद दायक यादव की तैनाती है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी के विरुद्ध जौनपुर जिला के विकास खंड सुजानगंज के ग्राम विकयपुर सोनहिता गांव निवासी राजेश कुमार चौबे पुत्र शांता प्रसाद ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर शिकायत की थी। 20 जुलाई को तीन शिकायती पत्र भेजकर वित्तीय वर्ष 2017/2018 में परियोजना कार्यालय के शासकीय कार्यों के लिए संविदा पर लिए गए वाहन के भाड़े में अनियमितता की गई।
शिकायत कर्ता ने लाखों रुपए गबन का आरोप लगाया है। शिकायती पत्र मिलने पर शासन के अपर निदेशक प्रशासन अरविंद कुमार चौरसिया ने मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर को जांच के लिए पत्र भेजा है।
पढ़ें: प्रियंका गांधी फिरोजाबाद में महिला सम्मेलन में करेंगी शिरकत
24 नवंबर को पत्र मिलने पर सीडीओ जौनपुर जांच शुरू करा दी है। वहीं जांच के लिए पत्र बहराइच जिले को भी भेजा गया है। शासन से जांच का पत्र आने पर जौनपुर के साथ बहराइच जिले के अधिकारियों में हड़कंप है।
बहराइच: सीडीओ ने विकास भवन का किया औचक निरीक्षण, कई कर्मचारी मिले अनुपस्थित
मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने मंगलवार सुबह विकास भवन के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थिति मिले। सीडीओ के निर्देश पर सभी कर्मचारियों का एक दिन वेतन काट दिया गया है। अनुपस्थिति सभी कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति का जायजा लेने मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना पहुंची। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…