उद्योगपतियों ने भी माना कि देश की अर्थव्यवस्था का अगुवा बनेगा उत्तर प्रदेश

उद्योगपतियों ने भी माना कि देश की अर्थव्यवस्था का अगुवा बनेगा उत्तर प्रदेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर होने के कारण औद्योगिक निवेश के लिये मुफीद हालात बनने का हवाला देते हुए अडाणी और बिड़ला सहित देश के अन्य अग्रणी औद्योगिक घरानों ने भरोसा जताया है कि आने वाले समय में आर्थिक रूप से समृद्ध भारत की अर्थव्यवस्था का अगुवा उत्तर प्रदेश ही बनेगा। …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर होने के कारण औद्योगिक निवेश के लिये मुफीद हालात बनने का हवाला देते हुए अडाणी और बिड़ला सहित देश के अन्य अग्रणी औद्योगिक घरानों ने भरोसा जताया है कि आने वाले समय में आर्थिक रूप से समृद्ध भारत की अर्थव्यवस्था का अगुवा उत्तर प्रदेश ही बनेगा।

उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश आकर्षित करने के लिये राज्य की याेगी सरकार द्वारा शुक्रवार को आयोजित तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में अडाणी समूह के प्रमुख गौतम अडाणी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सुशासन से प्रदेश की एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने के लिये मजबूत बुनियाद तैयार की है। उन्होंने कहा कि इस बुनियाद को देखते हुए वह विश्वास के साथ कह सकते हैं, “उत्तर प्रदेश कल का भारत है। अब भारत की सफलता उत्तर प्रदेश की सफलता पर निर्भर करती है। ”

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्र एवं राज्य सरकार के अनेक मंत्री और देश दुनिया के अग्रणी औद्योगिक घरानों के प्रमुख भी मौजूद थे।

इस अवसर पर बिड़ला समूह के प्रमुख कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुआई में बनी स्थाई सरकार और पारदर्शी नीतियों की वजह से दुनिया भर के निवेशकों में भारत के प्रति भरोसा बढ़ा है। यही वजह है कि आज भारत दुनिया भर के निवेशकों की सबसे पसंदीदा मंजिल बन चुका है। मुख्यमंत्री योगी के बहुआयामी व्यक्तित्व का जिक्र करते हुए बिड़ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आर्थिक क्षेत्र सहित हर क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव हुए हैं।

‘इज ऑफ डूइंग बिजनेस’ में 14 वे नंबर से दूसरे पायदान पर आना इसका प्रमाण है। राज्य सरकार के निवेश पोर्टल को निवेशकों के लिए बेहद उपयोगी बताते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी उत्तर प्रदेश में विदेशी निवेश का आना यहां के बदलाव के स्तर को बताता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में देश के आर्थिक विकास का अगुआ उत्तर प्रदेश बनेगा और इसमें बिड़ला समूह की सक्रिय भागीदारी रहेगी।

बिड़ला ने बताया कि उनके ग्रुप ने उत्तर प्रदेश में 40 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह अपने प्रोजेक्ट के आसपास 50 गांव के 35 हजार युवाओं को प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से रोजगार देंगे।

यह भी पढ़ें:-‘आत्मनिर्भर भारत’ के लिए कृषि आधारित ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती जरूरी: गडकरी