Independence day: जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान में पीएम मोदी ने जोड़ा जय अनुसंधान

Independence day: जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान में पीएम मोदी ने जोड़ा जय अनुसंधान

नई दिल्ली। 15 अगस्त 2022 यानी आज पूरा देश भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर 9वीं बार तिरंगा फहराया। स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर लाल किले से लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में तिरंगा फहराया जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा, लाल बहादुर …

नई दिल्ली। 15 अगस्त 2022 यानी आज पूरा देश भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर 9वीं बार तिरंगा फहराया। स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर लाल किले से लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में तिरंगा फहराया जा रहा है।

पीएम मोदी ने कहा, लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया था। इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने इसमें जय विज्ञान जोड़ा और अब इसमें जय अनुसंधान जोड़ने का समय आ गया है। अब जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान हो।

पीएम ने कहा, मैं भाई भतीजावाद, परिवारवाद की बात करता हूं तो लोगों को लगता है मैं सिर्फ राजनीतिक क्षेत्र की बात कर रहा हूं। दुर्भाग्य से राजनीति की इस बुराई ने हिन्दुस्तान की सभी संस्थाओं में परिवारवाद को पोषित कर दिया है। इससे मेरे देश की प्रतिभा को नुकसान होता है। पीएम मोदी ने युवाओं से अपील की कि मै भाई-भतीजावाद के खिलाफ जंग में युवाओं का साथ चाहता हूं।

उन्होंने कहा, मैं दो विषयों पर चर्चा करना चाहता हूं। मैं मानता हूं हमारी इन चुनौतियों, विकृतियों, बीमारियों के कारण 25 साल का अमृत काल, अगर समय रहते नहीं चेते तो विकराल रूप ले सकते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि एक है भ्रष्टाचार, दूसरा परिवारवाद- भाई भतीजावाद।

प्रधानमंत्री ने कहा, भारत जैसे लोकतंत्र में जहां लोग गरीबी से जूझ रहे हैं। एक तरफ वो लोग हैं, जिनके पास रहने के लिए जगह नहीं है। दूसरे वे लोग हैं। जिनके पास लूटी हुई रकम रखने की जगह नहीं है। हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना है। जो लोग पिछली सरकारों में बैंकों को लूट लूट कर भाग गए। हम उनकी संपत्ति जब्त कर रहे हैं। कई लोग जेल में हैं। हमारी कोशिश है कि जिन लोगों ने देश को लूटा है, उनके लिए ऐसी स्थिति बनाई जाए, कि उन्हें लूटा हुआ पैसा लौटाना पड़े।

मोदी ने कहा, भ्रष्टाचार देश को दीमक की तरह खोखला कर रहा है। मुझे इसके खिलाफ लड़ना है। मुझे इसके खिलाफ लड़ाई को तेज करना है। मुझे 130 करोड़ भारतीयों का साथ चाहिए, ताकि मैं इस भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ सकूं। इसलिए मेरे देशवासियों ये चिंता का विषय है भ्रष्टाचार के प्रति नफरत दिखती है। लेकिन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कोई चेतना नहीं दिखती।

ये भी पढ़ें- Independence Day 2022: लाल किले से पीएम मोदी ने फहराया 9वीं बार तिरंगा

ताजा समाचार

बहराइच: अस्पताल में भर्ती बहन को देखने जा रहा था भाई...पुलिया से टकराई बाइक, मौत
Bareilly: कल शहर में फिर से रहेगा रूट डायवर्जन, इन वाहनों पर रहेगी रोक
बहराइच: दिवाली की रात Axis Bank में लगी आग, कंप्यूटर और अन्य सामान जलकर राख
Agra News: पहले शारीरिक संबंध बनाएं फिर मांगने लगी पैसे...Blackmailing और रेप के फर्जी मामले का भंडाफोड़, दो लड़कियां गिरफ्तार
दीपावली की रात कानपुर में बड़ा हादसा: बड़े कारोबारी पति-पत्नी व नौकरानी की जलकर मौत, बेटा गंभीर, दिये से लगी थी आग...उठ न सके तीनों
Lucknow News : बाइक लेकर गड्ढे में गिरा युवक, आंख में घुसी सरिया KGMU के ट्रामा सेंटर में भर्ती