BRICS Summit 2024 : गले मिले, फिर हाथ मिलाया...कजान में पुतिन से मिले पीएम मोदी, बोले- पिछले 15 वर्षों में ब्रिक्स ने अपनी छाप छोड़ी है

BRICS Summit 2024 : गले मिले, फिर हाथ मिलाया...कजान में पुतिन से मिले पीएम मोदी, बोले- पिछले 15 वर्षों में ब्रिक्स ने अपनी छाप छोड़ी है

कजान (रूस)।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के रूस दौरे पर आज कजान पहुंचे। वह यहां ब्रिक्स सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की और दोनों नेता भारत-रूस के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। पीएम मोदी ने पिछले एक साल से ब्रिक्स का नेतृत्व करने के लिए रूस को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों में ब्रिक्स ने अपनी छाप छोड़ी है।

पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कजान शहर के साथ भारत के ऐतिहासिक संबंधों का जिक्र किया और बताया कि कजान में भारत नया वाणिज्य दूतावास खोल रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों के दौरान मैं दूसरी बार रूस आया हूं। इस साल जुलाई में मॉस्को में मेरी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात हुई थी। दोनों देशों के बीच यह गर्मजोशी गहरे संबंधों को दर्शाता है। भारत और रूस के बीच रिश्ते और प्रगाढ़ हुए हैं।

ये भी पढ़ें : Brics Summit : ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए कजान पहुंचे पीएम मोदी, व्लादिमीर पुतिन से करेंगे मुलाकात