IND vs HK : मैच हारकर भी हॉन्ग कॉन्ग के किंचित शाह ने जीत लिया दिल, स्टेडियम में गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज…देखें VIDEO

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में टीम इंडिया ने बुधवार को दुबई स्टेडियम में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ खेले गए अपने दूसरे मैच को 40 रनों के अंतर से जीत लिया। लेकिन हार के बाद हॉन्ग कॉन्ग के एक खिलाड़ी ने लोगों का  दिल जीत लिया। हॉन्ग कॉन्ग के लिए खेलने वाले भारतीय मूल के …

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में टीम इंडिया ने बुधवार को दुबई स्टेडियम में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ खेले गए अपने दूसरे मैच को 40 रनों के अंतर से जीत लिया। लेकिन हार के बाद हॉन्ग कॉन्ग के एक खिलाड़ी ने लोगों का  दिल जीत लिया। हॉन्ग कॉन्ग के लिए खेलने वाले भारतीय मूल के किंचित शाह ने मैच हारने के बाद स्टेडियम में दर्शकों के बीच बैठी अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर दिया। यह वाकया देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान तो हुए ही, साथ ही खुश भी हो गए।

किंचित शाह टीम की जर्सी में ही मैच के तुरंत बाद दर्शकों के बीच पहुंच गए थे। यहां लोग हैरान हुए। तभी एक लड़की के पास जाकर किंचित ने अपने घुटनों पर बैठकर उसे प्रपोज कर दिया। इसके बाद वह लड़की काफी खुश हुई। उसने तुरंत ही हां भी कर दिया और हाथ में रिंग लेकर उसे प्रपोज कर दिया। इसके बाद किंचित ने उसे रिंक पहनाई और अपना बना लिया। इस तरह किंचित ने गर्लफ्रेंड के साथ वहां मौजूद लोगों का भी दिल जीत लिया।

आपको बता दें कि भारत ने हॉन्गकॉन्ग को 40 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने सुपर-4 में जगह बना ली है। भारत अपने ग्रुप यानी ग्रुप-ए में शीर्ष पर रहा। पिछले मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया था। अब दो सितंबर को पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच नॉकआउट मैच खेला जाएगा। दोनों में से जीतने वाली टीम सुपर-4 में जगह बनाएगी।

ये भी पढ़ें : US Open 2022 : सेरेना विलियम्स यूएस ओपन के तीसरे दौर में, लेला फर्नांडीज-मारिया सक्कारी टूर्नामेंट से बाहर

ताजा समाचार

घरवालों के खिलाफ जाकर की प्रेम विवाह, शादी के 12 दिन बाद पति की टूटी सांसों की डोर, जानें वजह
लखनऊ: स्पीच थेरेपी के बहाने मतांतरण कराकर की कोर्ट मैरिज, फिर छोड़कर भागा
अविवाहित बता डॉक्टर ने किया निकाह, 26 साल प्रताड़ित कर दिया तीन तलाक, पति समेत 4 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
'सीने में जलन, आंखों में तूफान सा क्यों है, सैफई घराने में हर शख्स परेशान सा क्यों है? ब्रजेश पाठक ने अखिलेश पर किया पलटवार
Azamgarh News: 500000 की धोखाधड़ी मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
UP by-polls: अखिलेश यादव ने कहा- इलेक्ट्रॉनिक बूथ कैप्चरिंग हुई, लोकतंत्र में सच्ची जीत लोक से होती है, तंत्र से नहीं