वारदात : अवैध संबंधों में बाधक पत्नी की पति ने गला घोंटकर की थी हत्या

वारदात : अवैध संबंधों में बाधक पत्नी की पति ने गला घोंटकर की थी हत्या

अमृत विचार, रायबरेली।दो दिन पहले भदोखर थाना क्षेत्र के गांव जगदीशपुर में फांसी पर लटकते मिले विवाहिता के शव के मामले में पुलिस ने बड़ा सनसनीखेज खुलासा किया है। महिला का गला घोंटकर उसके शव को फांसी पर लटकाया गया था। यह काम उसके पति ने ही किया था। शुक्रवार को गांव की महिला पूनम सिंह …

अमृत विचार, रायबरेली।दो दिन पहले भदोखर थाना क्षेत्र के गांव जगदीशपुर में फांसी पर लटकते मिले विवाहिता के शव के मामले में पुलिस ने बड़ा सनसनीखेज खुलासा किया है। महिला का गला घोंटकर उसके शव को फांसी पर लटकाया गया था। यह काम उसके पति ने ही किया था।

शुक्रवार को गांव की महिला पूनम सिंह का शव घर में फांसी पर लटका हुआ मिला था। मामले में पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया है। पुलिस के दावा है कि महिला का उसके दुपट्टे से गला घोंटा गया था , जिसकी पुष्टि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में हुई है। एक कृत्य इसके पति बबुंदर सिंह ने किया है।

पुलिस का कहना है कि बबुंदर सिंह से एक महिला से संबंध थे। जिसको लेकर उसकी पत्नी एतराज करती थी। इसी बात के दोनो के बीच अक्सर झगड़ा भी होता था। घटना की पति ने अपनी पत्नी के दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी । उसके बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके शव को फांसी पर लटका दिया था।

सीओ सिटी बंदना सिंह ने बताया कि घटना का खुलासा करते हुए हत्यारोपित पति को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। मामले में मृतका के भाई अशोक कुमार सिंह निवासी बघौड़ा थाना राजगढ़ जनपद मिर्जापुर की ओर से हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें:- वारदात : संदिग्ध हालत में घर में खून से लथपथ मिला किसान का शव

ताजा समाचार

IPL 2025 : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी SRH, जानें किसका पलड़ा भारी? 
Israel Hamas War : इजरायल की सैन्य कार्रवाई के कारण गाजा बंधकों की जान खतरे में, परिजनों ने की युद्ध विराम की मांग 
Ghazipur News: गाजीपुर में एक साथ जलीं तीन चिताएं मां-बाप और बेटे का शव देख रो पड़े लोग, गांव...
लखीमपुर खीरी: मजदूर समेत दो युवकों पर बाघ ने किया हमला, दहशत में ग्रामीण
अगर बांग्लादेश रेडीमेड परिधान निर्यात में आगे निकल सकता है, तो भारत क्यों नहीं: सीएम योगी
Good News: कानपुरवासियों को जल्द IIT से Central तक मिलेगी Metro की सौगात, अफसरों ने अप और डाउन ट्रैक जांचा...