अगर आप भी फेसबुक लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं तो फौरन करें ये काम

आज के दौर में हर शख्स सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है। वहीं फेसबुक की बात करें तो यह सोशल मीडिया का बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म माना जाता है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से कुछ ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनमें बड़ी संख्या में लोग फेसबुक लॉगिन नहीं कर पाने की कंप्लेंट कर रहे हैं। …
आज के दौर में हर शख्स सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है। वहीं फेसबुक की बात करें तो यह सोशल मीडिया का बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म माना जाता है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से कुछ ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनमें बड़ी संख्या में लोग फेसबुक लॉगिन नहीं कर पाने की कंप्लेंट कर रहे हैं। वहीं अब लगातार मिलती शिकायतों पर कंपनी ने इसका कारण भी बताया है।
दरअसल, कंपनी का कहना है कि यह समस्या उन यूजर्स को आ रही है, जिन्होंने अब तक फेसबुक प्रोटेक्ट चालू नहीं किया है। ऐसे लोग जब तक अपने फेसबुक प्रोटेक्ट को एक्टिवेट नहीं करेंगे तब तक वे अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाएंगे। अब हम आपको बता रहे हैं आखिर फेसबुक प्रोटेक्ट क्या है और इसे कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं।
दरअसल फेसबुक प्रोटेक्ट एक सिक्योरिटी प्रोग्राम है। इसे लाने का मकसद यूजर्स के अकाउंट को सेफ करना था। इस फीचर को कंपनी ने पिछले साल रिलीज किया था। इसे उन यूजर्स के लिए विशेष रूप से बनाया गया था, जिनके अकाउंट होने का खतरा रहता है। ऐसे लोगों में पत्रकार, सरकारी स्टाफ और मानवाधिकार संस्था से जुड़े सदस्य हैं। इसे एक्टिवेट करने के लिए कंपनी ने रोलआउट के बाद लगातार नोटिफिकेशन भेजा था। वहीं कई रिमाइंडर के बाद भी जिन्होंने इसे चालू नहीं किया है उनका अकाउंट पर लॉगिन नहीं हो पा रहा है।
ऐसे में अगर आपने भी अभी तक फेसबुक प्रोटेक्ट को चालू नहीं किया है और इसकी वजह से लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं तो फौरन इन स्टेप्स को फॉलो करें। सबसे पहले आप फेसबुक ओपन करें। अब सेटिंग में जाकर Security and Login के ऑप्शन पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही आपके सामने फेसबुक प्रोटेक्ट का ऑप्शन दिखेगा। अब आपको इस पर क्लिक करके इसे एक्टिवेट करना है। इस तरह आपके अकाउंट में यह फीचर चालू हो जाएगा और आप अपने फेसबुक अकाउंट को एक्सेस कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें-
‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म डाउनलोड करने के चक्कर में कहीं डाटा न हो जाए लीक