Facebook के 10 लाख Users के आईडी-पासवर्ड चोरी, खुद को कैसे सेफ रखें?

Facebook के 10 लाख Users के आईडी-पासवर्ड चोरी, खुद को कैसे सेफ रखें?

नई दिल्ली। फेसबुक (Facebook) एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और इसका यूजरबेस करोड़ों में है। नई जानकारी के मुताबिक, इस प्लेटफॉर्म पर 1 या 2 नहीं, बल्कि 10 लाख यूजर्स की आईडी और पासवर्ड चोरी हो गए हैं, जो कई लोगों के लिए चिंता का विषय साबित हो सकता है। इससे बचने के लिए समय-समय पर …

नई दिल्ली। फेसबुक (Facebook) एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और इसका यूजरबेस करोड़ों में है। नई जानकारी के मुताबिक, इस प्लेटफॉर्म पर 1 या 2 नहीं, बल्कि 10 लाख यूजर्स की आईडी और पासवर्ड चोरी हो गए हैं, जो कई लोगों के लिए चिंता का विषय साबित हो सकता है। इससे बचने के लिए समय-समय पर पासवर्ड बदलें और किसी भी ऐप्स को गैर जरूरी परमिशन न दें।

दरअसल, फेसबुक के दुनियाभर में 3 बिलियन यूजर बेस है। दरअसल, फेसबुक का स्वामित्व मेटा इंक के पास है और मेटा इंक ने बताया है कि वह फेसबुक के यूजर्स को सूचित करेगा कि एप्पल इंक और अल्फाबेट इंक के ऐप स्टोर से डाउनलोड होने वाले ऐप्स के साथ सुरक्षा मुद्दे के चलते अकाउंट क्रेडेंशियल से समझौता हुआ है।

ये भी पढ़ें : Facebook पर नफरत फैलाने वाली पोस्ट 82% बढ़ीं, instagram पर हिंसक सामग्री में 86% इजाफा

मेटा इंक ने शुक्रवार को बताया है कि उसने इस साल 400 से अधिक मैलेशियल एंड्रॉयड और आईओएस ऐप्स की पहचान की है। यह ऐप्स इंटरनेट पर यूजर्स की लॉगइन क्रेडेंशियल और पासवर्ड चुरा रहे हैं।

कंपनी ने हटाने को कहाः दरअसल, मेटा ने ऐप्पल और अल्फाबेट को इस संबंध में सूचित किया है और उन्हें ऐप स्टोर से हटाने को लेकर शिकायत दर्ज की है। हालांकि मेटा ने यह नहीं बताया है कि जिन यूजर्स का डेटा चोरी हुआ है वह रिकवर हुआ कि नहीं।

एप्पल ने कहा कि 400 में से 45 ऐप्स को चिन्हित किया गया है और वहां से हटा दिया गया है। लॉगइन आईडी और पासवर्ड चोरी से यूजर्स के डाटा चोरी होने के खतरा होता है।

ये भी पढ़ें : कम हुई Meta की कमाई, चीनी कंपनियों की वजह से घाटा झेल रही Facebook