ICC T20 World Cup : ‘कुछ चीजें पर्सनल होती हैं’, बाबर आजम के ड्रेसिंग रूम वाली वीडियो पर भड़के वसीम अकरम-वकार यूनुस

कराची। दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम और वकार यूनुस ने ड्रेसिंग रूम की बातें सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की कड़ी आलोचना की है। पीसीबी ने टी20 विश्व कप में भारत से हार के बाद ड्रेसिंग रूम में कप्तान बाबर आजम के भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल …
कराची। दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम और वकार यूनुस ने ड्रेसिंग रूम की बातें सोशल मीडिया पर साझा करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की कड़ी आलोचना की है। पीसीबी ने टी20 विश्व कप में भारत से हार के बाद ड्रेसिंग रूम में कप्तान बाबर आजम के भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया था। इसके बाद रविवार को जब टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया तो बाबर और टीम के मेंटर मैथ्यू हेडन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा कर दिया गया था।
?️ Encouraging words from ?? team mentor Matthew Hayden following the win over Bangladesh that sealed our spot in the semi-finals ?#WeHaveWeWill | #T20WorldCup pic.twitter.com/OgolOwGfGs
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 6, 2022
अकरम और यूनिस ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में जो कुछ भी होता है उसे गोपनीय रखना चाहिए। अकरम ने एक खेल चैनल से कहा, अगर मैं बाबर आजम की जगह होता तो वीडियो बनाने वाले शख्स को उसी समय रोक देता क्योंकि ड्रेसिंग रूम में कई व्यक्तिगत बातें भी होती हैं और अगर उन्हें सार्वजनिक कर दिया जाता है तो यह शर्मसार करने वाली हो सकती हैं।
?️ Skipper @babarazam258 speaks to his team after Pakistan qualify for the #T20WorldCup semifinals ?#WeHaveWeWill pic.twitter.com/CkmpJCj6o3
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 6, 2022
उन्होंने कहा,‘‘ मुझे नहीं लगता किसी अन्य टीम ने विश्व कप में या उससे पहले ऐसा किया होगा। मैं प्रशंसकों की संख्या बढ़ाने की इच्छा समझ सकता हूं लेकिन यह अति है।’’ वकार ने भी अकरम की बातों से सहमति जताई और कहा पहले भी ड्रेसिंग रूम की बातें सार्वजनिक होने से पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा,‘‘ वसीम ने जो कहा मैं उससे शत प्रतिशत सहमत हूं। ड्रेसिंग रूम में जो कुछ भी होता है उसे वहीं तक सीमित रहना चाहिए। यह अभी की समस्या नहीं है इससे पहले भी ड्रेसिंग रूम की बातें मीडिया में लीक हो गई थी।
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : विश्व की सबसे बड़ी लीग बनेगी आईपीएल, जानिए चेयरमैन अरुण धूमल ने क्या कहा?