‘पूजा मेरी जान’ में नजर आएंगी हुमा कुरैशी और मृणाल ठाकुर, दिल्ली बेस्ड दो लड़कियों की होगी कहानी

‘पूजा मेरी जान’ में नजर आएंगी हुमा कुरैशी और मृणाल ठाकुर, दिल्ली बेस्ड दो लड़कियों की होगी कहानी

  मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और मृणाल ठाकुर की जोड़ी फिल्म ‘पूजा मेरी जान’ में नजर आयेगी। दोनों एक्ट्रेस दिनेश विजन की फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का नाम पूजा मेरी जान है। इसकी घोषणा करते हुए मैडॉक फिल्म ने एक टीजर जारी किया है। इस टीजर की शुरुआत एक मेल …

 

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और मृणाल ठाकुर की जोड़ी फिल्म ‘पूजा मेरी जान’ में नजर आयेगी। दोनों एक्ट्रेस दिनेश विजन की फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का नाम पूजा मेरी जान है।

इसकी घोषणा करते हुए मैडॉक फिल्म ने एक टीजर जारी किया है। इस टीजर की शुरुआत एक मेल से होती है जिसमें लिखा है, डियर पूजा, अगर तुम हा बोल दो तो हमारा प्यार इतिहास बनाएगा। अगर तुमने ना बोला तो मैं इतिहास बन जाऊंगा।

फिल्म पूजा मेरी जान को दिनेश विजन और अमर कौशिक प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में हुमा कुरैशी सना और मृणाल पूजा के रोल में हैं। इनके अलावा विक्रम सिंह चौहान, विजय राज भी लीड रोल निभाएंगे। इसकी कहानी दिल्ली बेस्ड दो लड़कियों की है। इसकी कहानी कनिश्का और नवजोत गुलाटी ने लिखी है। फिल्म को नवजोत निर्देशित करेंगे।

पढ़ें-फिल्म को हिट कराने का कोई फार्मूला नहीं : सलमान खान