यहां देखिए : US Open 2022 के विजेता व उप-विजेता को मिली कितनी पुरस्कार राशि?

न्यूयॉर्क। स्पेन के 19-वर्षीय कार्लोस अल्कारेज (Carlos Alcaraz Spanish tennis player) ने फाइनल में नॉर्वे के कैस्पर रूड को हराकर यूएस ओपन 2022 का मेन्स सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया है। अल्कारेज़ ने 6-4, 2-6, 7-6(7-1), 6-3 के स्कोर के साथ अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। साथ ही अल्कारेज अब टेनिस इतिहास में …

न्यूयॉर्क। स्पेन के 19-वर्षीय कार्लोस अल्कारेज (Carlos Alcaraz Spanish tennis player) ने फाइनल में नॉर्वे के कैस्पर रूड को हराकर यूएस ओपन 2022 का मेन्स सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया है। अल्कारेज़ ने 6-4, 2-6, 7-6(7-1), 6-3 के स्कोर के साथ अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। साथ ही अल्कारेज अब टेनिस इतिहास में सबसे युवा पुरुष नंबर वन खिलाड़ी भी बन गए हैं।

यूएस ओपन 2022 के मेन्स सिंगल्स के विजेता स्पेन के 19-वर्षीय टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज और वीमेंस सिंगल्स की चैंपियन पोलैंड की 21-वर्षीय इगा स्वियांतेक को $2.6 मिलियन (₹20 करोड़ से अधिक) की पुरस्कार राशि मिली। वहीं, अपनी-अपनी कैटेगरी में उप-विजेता रहे नॉर्वे के कैस्पर रूड और ट्यूनीशिया की ओंस जेबूर को $1.3 मिलियन (₹10 करोड़ से अधिक) मिले

बचपन से देखाता था सपना
चैंपियन बनने के बाद अल्कारेज ने कहा, ‘यह एक ऐसी चीज है जिसका मैंने बचपन से सपना देखा है। दुनिया में नंबर-एक बनना, ग्रैंड स्लैम का चैंपियन बनना, कुछ ऐसा है जिसके लिए मैंने कड़ी मेहनत की है। उन्होंने आगे कहा- अभी बात करना मुश्किल है, मेरे अंदर काफी बाते हैं। मैंने अपनी टीम और अपने परिवार के साथ काफी मेहनत की है। मैं अभी 19 साल का हूं, सारे कड़े फैसले मेरे माता-पिता और मेरी टीम ने लिए हैं। यह मेरे लिए खास है।’

ये भी पढ़ें : PHOTOS : 19 साल के कार्लोस अल्कारेज ने जीता यूएस ओपन का खिताब, ATP रैंकिंग में नंबर वन प्लेयर बने

ताजा समाचार

Firozabad Crime News : उड़ीसा से टैंकर में भरकर ला रहे थे एक करोड़ का गांजा, इस तरह से धरे गए तीन सप्लायर , यूपी में होनी थी सप्लाई
लखीमपुर: मुफलिसी में बीता बचपन, कुछ अलग करने की सोच से मुनीर ने भरी सपनों की उड़ान, पहुंचे सात समंदर पार
मुरादाबाद : नगर निगम की टीम ने टैक्स बकाए में मिडटाउन क्लब, वेब माल और पीवीआर को किया सील 
देश में आईएएस अधिकारियों की कमी, खाली पदों को जल्द भरे जानें की संसदीय समिति ने की मांग
मेरठ में ईद की नमाज के बाद हिंसक झड़प, कई राउंड चली गोलियां, आधा दर्जन से अधिक घायल
Kanpur: 14 करोड़ रुपये से होगा 23 नालों का निर्माण, सीसामऊ नाले की बनेगी दीवार, घरों में जलभराव की समस्या होगी दूर