गृह मंत्रालय रिक्तियों को भरने के लिए मिशन मोड में कदम उठा रहा है: अमित शाह

गृह मंत्रालय रिक्तियों को भरने के लिए मिशन मोड में कदम उठा रहा है: अमित शाह

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी सरकारी विभागों तथा मंत्रालयों में डेढ़ वर्ष में मिशन मोड में 10 लाख भर्तियां करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए निर्देश के लिए उनका धन्यवाद किया है। शाह ने मंगलवार को एक ट्वीट कर कहा, नए भारत का आधार उसकी युवा शक्ति है,जिसको …

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी सरकारी विभागों तथा मंत्रालयों में डेढ़ वर्ष में मिशन मोड में 10 लाख भर्तियां करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए निर्देश के लिए उनका धन्यवाद किया है। शाह ने मंगलवार को एक ट्वीट कर कहा, नए भारत का आधार उसकी युवा शक्ति है,जिसको सशक्त बनाने के लिए मोदी जी निरंतर कार्यरत है।

मोदी जी द्वारा सभी सरकारी विभागों तथा मंत्रालयों में 1.5 साल में मिशन मोड में 10 लाख भर्ती करने का निर्देश युवाओं में नयी आशा और विश्वास लायेगा। उन्होंने कहा कि डेढ़ वर्ष में सभी सरकारी विभागों और मंत्रालयों में 10 लाख भर्तियां करने के प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने मिशन मोड में रिक्तियों को भरने के लिए कदम उठाए हैं।

ये भी पढ़ें- हैदराबाद: नूपुर शर्मा के समर्थन में रैली के बाद हल्का तनाव, मामला दर्ज