America: नॉर्थ कैरोलाइना में हिंदू मंदिर ने अपने ‘‘शाही प्रवेश द्वार’’ का किया उद्घाटन

America: नॉर्थ कैरोलाइना में हिंदू मंदिर ने अपने ‘‘शाही प्रवेश द्वार’’ का किया उद्घाटन

न्यूयॉर्क। इस साल की दिवाली नॉर्थ कैरोलाइना में हिंदू समुदाय के लिए तब और खास हो गई जब इस अमेरिकी राज्य के सबसे बड़े मंदिर ने 87 फुट ऊंचे एक टॉवर का उद्घाटन किया, जिसे भगवान के लिए ‘शाही प्रवेश द्वार’ के रूप में वर्णित किया गया है। वेंकटेश्वर मंदिर में भव्य टॉवर का उद्घाटन …

न्यूयॉर्क। इस साल की दिवाली नॉर्थ कैरोलाइना में हिंदू समुदाय के लिए तब और खास हो गई जब इस अमेरिकी राज्य के सबसे बड़े मंदिर ने 87 फुट ऊंचे एक टॉवर का उद्घाटन किया, जिसे भगवान के लिए ‘शाही प्रवेश द्वार’ के रूप में वर्णित किया गया है। वेंकटेश्वर मंदिर में भव्य टॉवर का उद्घाटन 24 अक्टूबर को किया गया। इस गेटवे टॉवर को ‘एकता और समृद्धि का टॉवर’ नाम दिया गया है।

इसका उद्घाटन गवर्नर गैरी कूपर ने किया। उन्होंने धार्मिक टॉवर का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित करने को लेकर मंदिर प्रबंधन को शुक्रिया कहा। ‘न्यूज एंड ऑब्जर्वर’ अखबार के मुताबिक कूपर ने कहा, ‘‘मुसीबत के दौर में यह कितना अद्भुत दिन है…मुझे आपके कहने का तरीका पसंद आया, इस मंदिर में श्रद्धा के साथ आएं और अपनी सारी चिंताओं को भूल जाएं। यह ऐसा कुछ है जो हम सभी को करने की ज़रूरत है।’’

स्थानीय मीडिया ने बताया कि मंदिर के न्यासी बोर्ड के महासचिव लक्ष्मीनारायणन श्रीनिवासन ने कहा कि 2009 में मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा की गई थी और कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत में 2020 में टॉवर का निर्माण शुरू किया गया था। ऐसे ‘शाही प्रवेश द्वार’ को भारत में ‘गोपुरम’ कहा जाता है। इसके माध्यम से श्रद्धालु मंदिर परिसर में जाते हैं। मंदिर के अध्यक्ष डॉ. राज थोटकुरा ने ‘सीबीएस 17’ से कहा, ‘‘टॉवर भगवान के चरणों का प्रतीक है।

जब श्रद्धालु आते हैं तो वे राजा गोपुरम में आने से पहले भगवान के चरणों में झुकते हैं और जब वे मंदिर में जाते हैं तो अपनी सारी चिंताएं पीछे छोड़ देते हैं।’’ टॉवर के निर्माण पर भारतीय मूल के लोगों ने खुशी जताई जिसे उन्होंने हिंदू धर्म की वैश्विक पहुंच पर भारत की सांस्कृतिक छाप के रूप में देखा। जनगणना के अनुमानों के अनुसार, 51,000 से अधिक भारतीय अमेरिकी वेक काउंटी में रहते हैं और अनुमानित तौर पर 19,903 भारतीय-अमेरिकी कैरी, नॉर्थ कैरोलाइना में रहते हैं।

ये भी पढ़ें:- Ukraine-Russia War: यूक्रेन की सेना ने रूस के कब्जे वाले खेरसॉन में हमले किए तेज

ताजा समाचार

Delhi News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छह सालों से अवैध रूप से रह रही बांग्लादेशी महिला को वापस भेजा
अमेरिका 2024 : राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड ट्रंप की वापसी, भारत-अमेरिका संबंधों में मजबूती 
द. कोरिया : नेशनल असेंबली ने कार्यवाहक राष्ट्रपति Han Duck-soo के खिलाफ महाभियोग चलाने के पक्ष में किया मतदान 
पत्नी और बेटे की चाकू घोंपकर हत्या, माता-पिता पर किया हमला...खुद भी जान देने की कोशिश
छत्तीसगढ़: एक ही परिवार के तीन लोगों का जला शव बरामद, सिलेंडर बलास्ट से मौत होने की आशंका
Bareilly: ये दो हाईवे ऐसे...जरा सी चूक हुई तो दूसरी दुनियां में होगी एंट्री, चलें जरा संभलकर!