हिमाचल प्रदेश: टाहलीवाल में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, जिंदा जलने से 7 लोगों की मौत, 12 घायल

हिमाचल प्रदेश: टाहलीवाल में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, जिंदा जलने से 7 लोगों की मौत, 12 घायल

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक फैक्ट्री में विस्फोट होने से मंगलवार को सात लोगों की मौत हो गयी और 12 अन्य झुलस गए हैं। एक वरिष्ठ जिला अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री में पटाखे बनाए जा रहे थे। ऊना के उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि यह घटना ऊना जिले के …

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक फैक्ट्री में विस्फोट होने से मंगलवार को सात लोगों की मौत हो गयी और 12 अन्य झुलस गए हैं। एक वरिष्ठ जिला अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री में पटाखे बनाए जा रहे थे। ऊना के उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि यह घटना ऊना जिले के बाथू औद्योगिक क्षेत्र में हुई। उन्होंने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक मारे गए ज्यादातर लोग और घायल प्रवासी मजदूर हैं। पुलिस और बचाव कर्मी घटनास्थल पर हैं। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

प्रधानमंत्री हादसे पर शोक जताया, मुआवजे की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के ऊना स्थित एक कारखाने में हुए हादसे पर मंगलवार को शोक जताया और इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों में से प्रत्येक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में मोदी के हवाले से कहा कि हिमाचल प्रदेश के ऊना की एक फैक्ट्री में हुआ हादसा दुखद है।

जिन लोगों को इसमें अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं हादसे में घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पीएमओ ने कहा, ”इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

 

ये भी पढ़े-

MP के कुंडलपुर सहित दो शहर ‘पवित्र क्षेत्र’ घोषित, अब यहां नहीं बिक सकेगा मांस और शराब

ताजा समाचार

किसानों की समस्याओं का प्रमुखता से हो निदान: मुकुट बिहारी
लखीमपुर खीरी: यूपी बोर्ड ने इंटर के छूटे परीक्षार्थियों के लिए दिया अंतिम मौका, घोषित की प्रैक्टिकल तिथि
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज में बस का टायर फटने से पलटी...एक की मौत व 54 घायल, श्रद्धालुओं को लेकर मेहंदीपुर बालाजी से आ रही थी...
IPL 2025 : हार्दिक पांड्या पर लगा 12 रुपये लाख का जुर्माना, GT के खिलाफ धीमी ओवर गति के कारण मिली सजा
Bareilly: ईद पर सेफ्टी फर्स्ट ! शहर की सुरक्षा का जिम्मा 2500 पुलिस वालों के सर
मन की बात: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- हमारे त्योहार देश की विविधता में एकता को दर्शाते हैं