‘वो मेरे पिता समान थे, लेकिन आज…’, मुलायम सिंह यादव के निधन पर बोलीं जया प्रदा

‘वो मेरे पिता समान थे, लेकिन आज…’, मुलायम सिंह यादव के निधन पर बोलीं जया प्रदा

नई दिल्ली। धरतीपुत्र के नाम से विख्यात एक चमकता सितारा आज दुनिया को अलविदा कह गए। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का 82 साल की उम्र में निधन हो गया। मुलायम सिंह यादव के निधन से राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक शोक की लहर दौड़ गई है। …

नई दिल्ली। धरतीपुत्र के नाम से विख्यात एक चमकता सितारा आज दुनिया को अलविदा कह गए। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव का 82 साल की उम्र में निधन हो गया। मुलायम सिंह यादव के निधन से राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक शोक की लहर दौड़ गई है। समाजवादी पार्टी का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस जया प्रदा ने भी मुलायम सिंह के निधन पर दुख जाहिर किया है।

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस का आज जन्मदिन, 68 वर्ष की हुईं रेखा

मुलायम सिंह को पिता मानती थीं ये एक्ट्रेस
जया प्रदा ने कहा है कि मुलायम सिंह यादव उनके पिता की तरह थे। वे उनकी जिंदगी में काफी मायने रखते थे। ऐसे में मुलायम के निधन से उन्हें गहरा सदमा लगा है। एक्ट्रेस ने बताया कि वो मुलायम सिंह के निधन की खबर पर यकीन भी नहीं कर पा रही हैं।

मुलायम सिंह के बारे में बात करते हुए जया प्रदा काफी भावुक भी हो गईं। जया प्रदा ने भारी दिल से मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर पर बात करते हुए कहा- नेता जी के निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ है। मैं जब समाजवादी पार्टी में थी तो मैं उन्हें देखकर बहुत प्रभावित होती थी, क्योंकि नेता जी लोगों के और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जिस तरह संपर्क रखते थे, उससे मुझे प्रेरणा मिलती थी।

जया प्रदा ने आगे कहा- मुलायम सिंह जी परिवार और समाज को बांधकर चलते थे। वो मेरे लिए पिता समान थे। उनका हाथ हमेशा मेरे सिर पर रहा। लेकिन आज वो नहीं रहे, ये बात सुनकर मैं बहुत दुख में हूं।

मुलायम सिंह के निधन से सदमे में जया प्रदा
जया प्रदा ने कहा कि उनके निधन से समाजवादी पार्टी के प्रमुख थंब का अंत हुआ है। नेता जी के साथ कुछ चंद वर्ष काम करने का अवसर मुझे मिला। आज जब वो नहीं रहे तो मैं यकीन नहीं कर पा रही हूं। ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले।

बता देंकि जया प्रदा एक्टिंग की दुनिया में छाने के बाद उन्होंने राजनीति की राह चुनी। वे लंबे समय तक समाजवादी पार्टी का हिस्सा रही हैं। साल 2004 में जया प्रदा ने लोकसभा चुनाव में सपा के टिकट पर रामपुर से चुनाव लड़ा था। वे लंबे समय तक पार्टी जुड़ी रहीं। जया प्रदा का मुलायम सिंह संग खास रिश्ता था। वे उन्हें पिता की तरह मानती थीं। आज मुलायम सिंह यादव के निधन से उन्हें काफी दुख पहुंचा है।

ये भी पढ़ें- उर्फी ने कहा- डायरेक्टर ने बोल्ड सीन्स करने को किया मजबूर, मना किया तो…