Facebook पर नफरत फैलाने वाली पोस्ट 82% बढ़ीं, instagram पर हिंसक सामग्री में 86% इजाफा

Facebook पर नफरत फैलाने वाली पोस्ट 82% बढ़ीं, instagram पर हिंसक सामग्री में 86% इजाफा

नई दिल्ली। मेटा द्वारा जारी एक मासिक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक पर नफरत फैलाने वाली पोस्ट में लगभग 82 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि इंस्टाग्राम पर हिंसक और उकसाने वाली सामग्री में 86 प्रतिशत का इजाफा हुआ। रिपोर्ट में शामिल ज्यादातर सामग्री ऐसी हैं, जिनके बारे में उपयोगकर्ताओं द्वारा बताए जाने से पहले सोशल …

नई दिल्ली। मेटा द्वारा जारी एक मासिक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक पर नफरत फैलाने वाली पोस्ट में लगभग 82 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि इंस्टाग्राम पर हिंसक और उकसाने वाली सामग्री में 86 प्रतिशत का इजाफा हुआ। रिपोर्ट में शामिल ज्यादातर सामग्री ऐसी हैं, जिनके बारे में उपयोगकर्ताओं द्वारा बताए जाने से पहले सोशल मीडिया मंच ने खुद पता लगाया।

मेटा द्वारा 31 मई को जारी रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक ने अप्रैल में 53,200 नफरत फैलाने वाली पोस्ट का पता लगाया, जो मार्च में 38,600 पोस्ट की तुलना में 82 प्रतिशत अधिक है। रिपोर्ट से पता चला कि इंस्टाग्राम ने अप्रैल में 77,000 हिंसक और उकसावे वाली सामग्रियों पर कार्रवाई की। यह आंकड़ा मार्च में 41,300 था।

इसे भी पढ़ें- अप्रैल-मई में 10.8 करोड़ टन कोयले का उत्पादन : कोल इंडिया