चंपावत: इंस्टाग्राम पर 'रोहित' बनकर असम के 'रेहान' ने नाबालिग को फंसाया

चंपावत: इंस्टाग्राम पर 'रोहित' बनकर असम के 'रेहान' ने नाबालिग को फंसाया

चंपावत, अमृत विचार। चंपावत में एक असम निवासी युवक द्वारा सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बना कर नाबालिग किशोरी को प्रेमजाल में फंसाने का मामला सामने आया है। युवक चंपावत मिलने आया था, लेकिन जब इस घटना की सूचना बजरंग दल समेत विभिन्न संगठनों को मिली, तो कार्यकर्ता उसे पकड़ कर थाने ले आए और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर देर तक कोतवाली में डटे रहे।

घटना के अनुसार, सोमवार को एक किशोरी अपनी मां के साथ बाजार गई थी, लेकिन मां से कुछ देर में वापस आने का कहकर वह कहीं चली गई। जब देर तक वह घर वापस नहीं आई, तो कुछ लोगों ने उसे एक युवक के साथ देखा। युवक स्थानीय नहीं होने के कारण शक पैदा हुआ, और इसकी सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दी गई।

संगठन के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर युवक की आईडी चेक की, जिसमें उसका नाम रिहान (19) था। बजरंग दल के जिलाध्यक्ष मोहित पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ता आरोपी को लेकर कोतवाली पहुंचे और कहा कि आरोपी ने षड्यंत्र के तहत नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाया है।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह असम का निवासी है और इंस्टाग्राम पर "रोहित बिष्ट" नाम से फर्जी आईडी बनाकर नाबालिग से दोस्ती की थी।

एसपी अजय गणपति ने मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।