हरदोई: ब्लॉक संसाधन केंद्र पर दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
हरदोई। जिले में ब्लॉक संसाधन केंद्र कछौना पर चल रही दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को किया गया। समापन के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। वहीं, विकासखंड कछौना के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका समापन मंगलवार …
हरदोई। जिले में ब्लॉक संसाधन केंद्र कछौना पर चल रही दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को किया गया। समापन के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। वहीं, विकासखंड कछौना के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका समापन मंगलवार को हुआ।
खेलकूद प्रतियोगिता में नौनिहालों ने खेलकूद प्रतियोगिता के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार बोस ने कहा सीमित संसाधन के बावजूद शिक्षकों की कड़ी मेहनत के चलते बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर ब्लॉक, जिले, मंडल, प्रदेश में नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से ब्लॉक संसाधन केंद्र के पास पड़ी ग्राम समाज की तमाम भूमि को अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराकर भूमि को खेलकूद मैदान के रूप में विकसित कराने की अपील की। जिससे कछौना क्षेत्र के नौनिहालों को अपना खेल मैदान मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि खेल का मैदान विकसित होने से ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतियोगिताओं को निखारने का मंच मिल जाएगा। सभी बच्चों को खेलों से जोड़ना होगा। हमारे ब्लॉक के तमाम बच्चों ने सीमित संसाधनों से खेल क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया। खेलों का अहम रोल है।
पढ़ें: रायबरेली: वाणिज्य कर विभाग के सचल दल ने अवैध सीमेंट किया जब्त
नौनिहालों का खेलकूद से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। स्वास्थ्य शरीर में स्वास्थ्य मस्तिष्क का विकास होता है। इसके साथ ही कछौना ब्लॉक के समस्त विद्यालयों से न्याय पंचायत वार टीमें गठित कर खेल कूद कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोलाफेंक, कुश्ती, वॉलीवाल, सुलेख, मानचित्र, निबंध, विशेष प्रदर्शनी योग, सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया। द्वितीय दिवस में जूनियर हाई स्कूल के नौनिहालों ने बेहतर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले नौनिहालों को मुख्य अतिथि की ओर से पुरस्कार व स्मृति चिन्ह देकर हौसला अफजाई की गई।
इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर नौनिहाल काफी उत्साहित थे। इस प्रतियोगिता में अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव, लिपिक जे. बी. सिंह, जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामनरेश त्रिपाठी, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रेमचन्द्र कनौजिया, ब्लॉक पीटीआई श्रवण कुमार मिश्रा व ज्योत्सना सिंह, जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार, समस्त एआरपी, विपिन कुमार शुक्ला, राजेश कुमार, लाल बहादुर सिंह, दीपक जयसवाल, जगवीर सिंह, तेजपाल मौर्य, प्रदीप कुमार, अखिलेश कुमार, आदर्श कुमार सहित शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी की। प्रतियोगिता का संचालन शिक्षक अमित ओमर ने किया।