हरदोई: ट्रैक्टर ड्राइवर ने प्रधान संघ के अध्यक्ष के घर पर किया हमला, हमलावर की ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई

हरदोई: ट्रैक्टर ड्राइवर ने प्रधान संघ के अध्यक्ष के घर पर किया हमला, हमलावर की ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई

हरदोई। बेतरतीब तरीके से ट्रैक्टर चलाने से रोकने पर हुए बवाल के चलते प्रधान संघ के अध्यक्ष के घर पर धावा बोलते हुए जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में अध्यक्ष बुरी तरह ज़ख्मी हुए है। वही हमला करने वाले हमलावर की गुस्साए लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए …

हरदोई। बेतरतीब तरीके से ट्रैक्टर चलाने से रोकने पर हुए बवाल के चलते प्रधान संघ के अध्यक्ष के घर पर धावा बोलते हुए जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में अध्यक्ष बुरी तरह ज़ख्मी हुए है। वही हमला करने वाले हमलावर की गुस्साए लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए छान-बीन शुरू कर दी है।

बताते है कि टड़ियावां थाने के रमदानकुंई में मंगलवार की देर शाम प्रधान और प्रधान संघ के अध्यक्ष अविनाश त्यागी बोलेरो पर सवार होकर निकले, गांव के किनारे गांव का कुलदीप यादव तेज़ रफ़्तार से ट्रैक्टर चला रहा था। जिस पर प्रधान ने टोक दिया। इतनी सी बात पर वह आग बबूला हो गया और गाली-गलौज करने लगा।

इतना ही नहीं कुलदीप ने प्रधान के घर पर धावा बोल कर पहले तो गाली-गलौज की,इसके बाद उसने अपने कई साथियों के साथ मिलकर प्रधान के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में ज़ख़्मी हुए प्रधान की हालत देख कर वहां पहुंचे लोगों में गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने ने हमलावर कुलदीप की जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी। बवाल होने से वहां हड़कंप मच गया।

इसकी खबर मिलते ही वहां पहुंची इलाकाई पुलिस ने हमले में ज़ख़्मी हुए प्रधान अविनाश त्यागी और हमलावर कुलदीप को आनन-फानन में हरदोई मेडिकल कालेज भेजा। जहां डाक्टरों ने कुलदीप को लखनऊ के लिए रिफर कर दिया। प्रधान संघ के अध्यक्ष अविनाश त्यागी के भाई व शिक्षक नेता योगेश त्यागी ने हमलावर कुलदीप यादव, जापान यादव, भूप सिंह, सौरभ सिंह व नीरज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है।

इस बारे में एसएचओ राजदेव मिश्रा ने बताया कि पहले दोनों के बीच नोकझोंक हुई, जिसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। एसएचओ ने कहा कि तहरीर मिलने कार्रवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें-रायबरेली: रैली निकालकर चिकित्सकों ने दिया स्वच्छता का संदेश, किया वृक्षारोपण