हरदोई: कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में डूबे युवक का अभी तक नहीं चल पाया पता, जानें पूरा मामला
हरदोई। जिले में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने गए एक युवक का नहाते समय पैर फिसल गया, जिससे वो गहरे पानी में चला गया। काफी तलाश के बाद भी युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। जानकारी अनुसार थाना बिलग्राम के ग्राम रामपुर मझियारा निवासी कुलदीप शुक्रवार को गंगा स्नान के …
हरदोई। जिले में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने गए एक युवक का नहाते समय पैर फिसल गया, जिससे वो गहरे पानी में चला गया। काफी तलाश के बाद भी युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। जानकारी अनुसार थाना बिलग्राम के ग्राम रामपुर मझियारा निवासी कुलदीप शुक्रवार को गंगा स्नान के लिए गया था। जब वह सढियापुर घाट पर स्नान कर रहा था। तभी अचानक उसका पैर फिसल गया।
देखते ही देखते वह गहरे पानी में चला गया। कुलदीप को डूबता देख वहां पर स्नान कर रहे अन्य श्रद्धालुओं ने उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन सफलता हाथ नहीं लग सकी। घाट पर मौजूद पुलिस ने कोतवाल राजवीर सिंह व उप जिलाधिकारी राहुल कश्यप को सूचना दी।
पढ़ें: लखीमपुर हिंसा के पीड़ितों को भी न्याय दिलाएं पीएम मोदी: प्रियंका गांधी
सूचना मिलते ही गोताखोरों की टीम व पुलिस दल मौके पर पहुंच गया युवक की छानबीन के लिए गंगा में कई जगह जाल डाले गए। लेकिन सफलता नहीं हाथ लग सकी । वहीं, शनिवार को भी युवक का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं । अब तक सफलता हाथ नहीं लग सकी है। उधर, कुलदीप के घर वालों का रो- रोकर बुरा हाल है। गोताखोर व स्थानीय पुलिस कुलदीप को ढूंढने का प्रयास लगातार कर रही है।
पीएम मोदी की मौजूदगी में डीजीपी कॉन्फ्रेंस में लिए जा सकते हैं अहम फैसले…
पीएम मोदी की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रहे 56वें अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक. महानिरीक्षक सम्मेलन में देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर कुछ अहम निर्णय लिये जाने की उम्मीद है। तीन दिवसीय सम्मेलन का उदघाटन शुक्रवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया था।