हरदोई: शाखा संगम में उमड़ा स्वयंसेवकों का सैलाब, मुख्य वक्ता ने कहा- अखंड भारत का लक्ष्य होगा पूर्ण

हरदोई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शाखा संगम कार्यक्रम आर्यकन्या इंटर कालेज पिहानी चुंगी में रविवार को प्रातः सात बजे आयोजित हुआ जिसमे नगर की सभी सोलह शाखाएं एक स्थान पर लगीं। मुख्य वक्ता सह विभाग कार्यवाह डॉक्टर अविनाश ने अपने संबोधन में कहा कि शाखा हमारा मूल है। आज सभी शाखाएं एक स्थान पर आयोजित …
हरदोई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शाखा संगम कार्यक्रम आर्यकन्या इंटर कालेज पिहानी चुंगी में रविवार को प्रातः सात बजे आयोजित हुआ जिसमे नगर की सभी सोलह शाखाएं एक स्थान पर लगीं। मुख्य वक्ता सह विभाग कार्यवाह डॉक्टर अविनाश ने अपने संबोधन में कहा कि शाखा हमारा मूल है। आज सभी शाखाएं एक स्थान पर आयोजित हो यह प्रदर्शित करती हैं कि वर्ष भर हमने क्या नया सीखा।
हमको 23 घण्टे परिवार व निजी सभी कार्य करने है। परन्तु नियमित एक घंटे की शाखा हमको अनुशासन और पूरे दिन ऊर्जा से परिपूर्ण रखती है । नियमित शाखा और सेवा भाव से ही हमारा जो अखंड भारत का लक्ष्य पूर्ण होगा। इसी तरह संघ कार्य करने से समय से पहले ही हम अपना लछ्य पूर्ण कर लेंगे। शाखा पर सूर्य नमस्कार नियमित रूप से हो ऐसा हमको अपने स्वभाव में लाना है।
हम स्वयंसेवक अपने आचरण से दूर से पहचाने जाएं हमको ऐसा अपने आप को ढालना है। हमारे बुजुर्ग हमारा नामकरण इसलिए करते थे कि हम अपना आचरण उसके अनुरूप रखे। उसी तरह मुगलों द्वारा जो हमारे शहरों के नाम परिवर्तित किए गए है उनको पुनः उनके पुराने नाम से जाना जाए ऐसी प्रक्रिया भी चल रही है और कई जगहों पर नामकरण हो भी चुका है।
जिसका समग्र हिन्दूसमाज समर्थन करता हैं। इस मौके पर विभाग संघ चालक शिवस्वरूप , नगर संघ चालक मिथिलेश , सह नगर संघ चालक देवेंद्र , नगर कार्यवाह विनय, नगर प्रचारक अमरेंद्र, सह नगर कार्यवाह राजवर्धन, धीरेंद्र, जिला संपर्क प्रमुख के अवस्थी, हर्ष,रजनीश सहित काफी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें-बाराबंकी : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया पथ संचलन