हरदोई: आग ने मचाया कोहराम, रौरा और बम्टापुर में सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख

हरदोई: आग ने मचाया कोहराम, रौरा और बम्टापुर में सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख

हरदोई। सवायजपुर तहसील के रौरा,बम्टापुर में लगी आग ने सैकड़ों बीघे गेहूं की खड़ी फसल को जलाकर राख कर दी। इसकी खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन तब तक गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो चुकी थी। बुधवार को अचानक भड़की आग से गेहूं की …

हरदोई। सवायजपुर तहसील के रौरा,बम्टापुर में लगी आग ने सैकड़ों बीघे गेहूं की खड़ी फसल को जलाकर राख कर दी। इसकी खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन तब तक गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो चुकी थी।

बुधवार को अचानक भड़की आग से गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई। गर्मी का मौसम आते ही आग लगने के मामले सामने आने लगे हैं। कई बार खेत में आग लगने से किसान की खड़ी फसल बर्बाद हो जाती है और किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

बुधवार को रौरा, बम्टापुर में गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग लग गई।जिसके चलते लगभग 15 से 20 किसानों के खून पसीने की कमाई जलकर खाक हो गई। खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन तब तक सारी फसल जलकर खाक हो चुकी थी। आग कैसे लगी ? अभी इस सवाल का जवाब नहीं मिल पा रहा है।

पहले तो गांव वालों ने खुद ही आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन काबू नहीं पाया जा सका।इसी बीच किसानों ने दमकल को भी सूचना दी। लेकिन जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचती तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था।

बताया गया है कि महेश पाण्डेय की 40 बीघा शिवकांत की 15 बीघे, वीरपाल 12 बीघे, लवकुश यादव, वीरेंद्र यादव, सरोज, कमलेश, रामकिशोर योगेंद्र, श्रीकांत, उमाकांत, रमाकांत, सतीश ,संतोष, दिनेश, सरोज दुबे समेत तमाम किसानों की फसल जलकर राख हो गई।

यह भी पढ़ें: अस्थायी कर्मचारियों की सेवा एक साल तक बढ़ाने का निर्देश- सीएम मान