हरदोई: कार्तिक पूर्णिमा पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का निकला रेला

हरदोई: कार्तिक पूर्णिमा पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का निकला रेला

हरदोई। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा तट पर श्रद्धालुओं का पहुंचना लगातार जारी है। गुरुवार दोपहर से ही लोग ट्रैक्टर ट्राली व अन्य विभिन्न संसाधनों से गंगा घाट के लिए पहुंच रहे हैं। यह सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। बताते चलें जिले में राजघाट व बेरिया घाट पर कार्तिक स्नान की पूर्व संध्या पर मेलों …

हरदोई। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा तट पर श्रद्धालुओं का पहुंचना लगातार जारी है। गुरुवार दोपहर से ही लोग ट्रैक्टर ट्राली व अन्य विभिन्न संसाधनों से गंगा घाट के लिए पहुंच रहे हैं। यह सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। बताते चलें जिले में राजघाट व बेरिया घाट पर कार्तिक स्नान की पूर्व संध्या पर मेलों का आयोजन किया जाता है। यहां पर स्नान के एक दिन पूर्व भी हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। इन घाटों पर धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन भी किए जाते हैं।

गंगा स्नान के एक दिन पहले गुरुवार से ही लोगों का जाना प्रारंभ हो गया था। दूरदराज के गांवों व शहरों से लोग ट्रैक्टर ट्राली व अपने निजी साधनों से पवित्र गंगा में डुबकी लगाने के लिए पहुंचे। शुक्रवार को भी पूरे दिन घाट को जाने वाले विभिन्न मार्गों पर सैकड़ों वाहनों की आवाजाही हो रही है। गांव से लोग समूह बनाकर ट्रैक्टर ट्रालियों पर सवार होकर स्नान के लिए जा रहे हैं।

इस बार बेरिया घाट पर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के आने से बेतहाशा भीड़ मेले में हो गई थी इस भीड़ को संभालने के लिए जिला प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। घाटों पर लगने वाले मेलों में दुकान लगाने के लिए दुकानदार कई दिन पूर्व भी पहुंच जाते हैं। पूरे वर्ष लोगों को कार्तिक मेले का इंतजार रहता है। श्रद्धालुओं की आस्था का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हरदोई कानपुर मार्ग ,हरदोई कन्नौज मार्ग तथा बेरिया घाट व राजघाट जाने वाले मार्गो पर वाहनों का तांता लगा हुआ है ।

जिला प्रशासन शांतिपूर्ण व सुरक्षित स्नान के लिए काफी मशक्कत कर रहा है जगह जगह पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक पुलिस के अलावा कई थानों की पुलिस बल मेले में व्यवस्था के लिए लगाए गए हैं। वही सादी वर्दी में भी पुलिस के जवान मेले में तैनात हैं। खुफिया पुलिस सहित पुलिस की तमाम यूनिट मेला क्षेत्र में भ्रमण कर रही हैं। किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड व स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस भी इंतजाम मेला स्थल के आसपास किया गया है। गंगा स्नान के लिए गुरुवार से ही वाहनों का आने-जाने का सिलसिला शुरू हुआ था। जो शुक्रवार को भी लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: सपना चौधरी को पुलिस सुरक्षा के बीच किया गया रवाना, जानें क्यों?

ताजा समाचार

राष्ट्रीय खेलों से बनेगा ऐसा माहौल कि दुनिया देखेगी'
Kannauj हादसा: एक दिन पहले ही खिसकने लगी थी बल्ली, मजदूरों ने शटरिंग लगाने वालों को दी थी जानकारी, ठेकेदार ने की लापरवाही
लखीमपुर खीरी: बाघ के पगचिन्ह दिखने के बाद दहशत में ग्रामीण 
लखीमपुर खीरी: सीओ आवास से चंद कदम दूर घर में चोरों ने लगाई सेंध, नकदी व एक लाख के जेवर चोरी
सपनों को पूरा करने के लिए युवाओं को विदेश जाने की जरूरत नहीं, IIMT विश्वविद्यालय के समारोह में बोले राजनाथ सिंह
लखीमपुर खीरी: पुलिस हिरासत में मौत पर सियासत तेज...हुलासी पुरवा पहुंचे स्वामी प्रसाद बोले-प्रदेश में जंगलराज