हरदोई: सपना चौधरी को पुलिस सुरक्षा के बीच किया गया रवाना, जानें क्यों?

हरदोई: सपना चौधरी को पुलिस सुरक्षा के बीच किया गया रवाना, जानें क्यों?

हरदोई। पुलिस का कानून भी रुतबे और पैसे के हिसाब से चलता है, इसका नजारा बीती रात जिले के बेरिया घाट पर देखने को मिला। जहां वारंटी सपना डांसर की सुरक्षा में न सिर्फ पुलिस लगी रही, बल्कि भारी भीड़ के बीच उन्हें सुरक्षित निकालकर पुलिस ने कार्यक्रम स्थल से रवाना। बता दें कि कार्तिक …

हरदोई। पुलिस का कानून भी रुतबे और पैसे के हिसाब से चलता है, इसका नजारा बीती रात जिले के बेरिया घाट पर देखने को मिला। जहां वारंटी सपना डांसर की सुरक्षा में न सिर्फ पुलिस लगी रही, बल्कि भारी भीड़ के बीच उन्हें सुरक्षित निकालकर पुलिस ने कार्यक्रम स्थल से रवाना।

बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर बेरिया घाट पर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस बीच न्यायालय ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया था। सपना चौधरी के खिलाफ वारंट होने से इस बात की अटकलें लगने लगी कि शायद अब सपना यहां पर अपने जलवे नहीं बिखेर पाएंगी, लेकिन पैसे के आगे पुलिस उस समय नतमस्तक होते दिखी।

पढ़ें: वारंट के बावजूद हरदोई में सपना चौधरी ने लगाए ठुमके

जब हरियाणवी डांसर वारंटी सपना चौधरी को पुलिस ने सिर्फ सुरक्षा ही नहीं दी, बल्कि उनको लोगों से सुरक्षित करने के लिए कार्यक्रम में लाखों की भीड़ इकट्ठा हो जाने पर लाठियां भी भांजी। यहीं नहीं सपना चौधरी को सुरक्षित वापस कार्यक्रम स्थल से भेजने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कार्यक्रम स्थल से कई किलोमीटर दूर तक वह पुलिस के घेरे में लाखों की भीड़ से निकल पाई। यह नजारा देख बरबस लोग यह बोलने लगे कि पैसे व रुतबे के आगे कोई नियम कानून नहीं चलते हैं।

यहीं पुलिस किसी गरीब का मामूली झगड़ा तक हो जाने पर उसे थाने ले आती है। इसी पुलिस ने गोरखपुर में एक व्यापारी से पूछताछ के दौरान इतनी बेरहमी से उसे पीटा कि आखिर उसकी जान चली गई। पुलिस का यह रूप देखकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं करते दिखें।