Ranji Trophy 2022: रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या, ये है वजह

Ranji Trophy 2022: रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या, ये है वजह

नई दिल्ली। हरफनमौला हार्दिक पांड्या भारत की सीमित ओवरों की टीम में वापसी पर फोकस करने के लिये 10 फरवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी में भाग नहीं लेंगे। केदार देवधर को बड़ौदा टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि विष्णु सोलंकी उपकप्तान होंगे। बड़ौदा क्रिकेट संघ ने टूर्नामेंट के पहले चरण के लिये …

नई दिल्ली। हरफनमौला हार्दिक पांड्या भारत की सीमित ओवरों की टीम में वापसी पर फोकस करने के लिये 10 फरवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी में भाग नहीं लेंगे। केदार देवधर को बड़ौदा टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि विष्णु सोलंकी उपकप्तान होंगे।

Ranji Trophy 2017-18: Point Table After 36 Matches - रणजी का रण: 28 टीम, 36 मुकाबले, ये है प्वाइंट टेबल का हाल | Patrika News

बड़ौदा क्रिकेट संघ ने टूर्नामेंट के पहले चरण के लिये 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसमें हार्दिक का नाम नहीं है। हार्दिक कमर की चोट और फिर ‘रिहैबिलिटेशन’ के कारण पिछले साल टी20 विश्व कप से भारतीय टीम से बाहर है । टी20 विश्व कप में गेंदबाजी नहीं करने के लिये उनकी काफी आलोचना हुई थी। उन्होंने दिसंबर 2018 के बाद से लाल गेंद से क्रिकेट नहीं खेला है। उम्मीद है कि वह आईपीएल के जरिये प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे। वह अहमदाबाद टीम के कप्तान हैं।

Hardik Pandya says test cricket right now will be a challenge know my importance in white ball formats

पिछले सप्ताह पीटीआई को दिये इंटरव्यू में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि वह उम्मीद करते हैं कि हार्दिक रणजी ट्रॉफी खेलेंगे।

Today is Sourav Ganguly last day as BCCI President Officially| बतौर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का आज आखिरी दिन, क्या होगा दादा का अगला कदम?| Hindi News

बड़ौदा टीम :
केदार देवधर, विष्णु सोलंकी, प्रत्युष कुमार, शिवालिक शर्मा, कृणाल पंड्या, अभिमन्यु सिंह राजपूत, ध्रुव पटेल, मितेश पटेल, लुकमान मेरीवाला, बाबा सफीखान पठान, अतीत शेठ, भार्गव भट, पार्थ कोहली, शाश्वत रावत, सोयेब सोपारिया, कार्तिक काकाडे, गुरजिंदर सिंह मान, ज्योत्सनिल सिंह, निनाद राठवा, अक्षय मोरे।

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टिकटों की बिक्री शुरू, आरोन फिंच बोले- खिताब बचाएंगे

ताजा समाचार