हल्द्वानी: नहीं थम रहा अग्निपथ का विरोध, क्रालोस और पछांस ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका

हल्द्वानी: नहीं थम रहा अग्निपथ का विरोध, क्रालोस और पछांस ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका

हल्द्वानी, अमृत विचार।  सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार की ओर से लाई गई अग्निपथ योजना का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। युवाओं के साथ-साथ विभिन्न संगठन, किसान और मजदूर भी लगातार विरोध दर्ज कराकर अग्निपथ योजना को वापस लेने और पूर्व की भांति सेना भर्ती को लागू करने की मांग कर …

हल्द्वानी, अमृत विचार।  सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार की ओर से लाई गई अग्निपथ योजना का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। युवाओं के साथ-साथ विभिन्न संगठन, किसान और मजदूर भी लगातार विरोध दर्ज कराकर अग्निपथ योजना को वापस लेने और पूर्व की भांति सेना भर्ती को लागू करने की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में आज क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन और परिवर्तनकामी छात्र संगठन के बैनर तले युवाओं ने बुद्ध पार्क में प्रदर्शन किया।

इस दौरान युवाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला फूंककर गुस्से का इजहार किया। क्रालोस के मोहन मटियाली ने कहा कि चार साल के लिए युवाओं को सेना में भर्ती करना उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा है। सरकार को युवाओं के भविष्य की कोई चिंता नहीं है। पछांस के महेश ने कहा कि अब तो लगता है कि सरकार सेना को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी कर रही है। यही वजह  है कि सेना में चार साल की भर्ती लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को सिर्फ पूंजीपतियों की फिक्र है, युवाओं के भविष्य की कोई चिंता नहीं है। यही वजह है कि देश भर में युवा सरकार के इस फैसले के खिलाफ सड़कों पर हैं।

इस मौके पर रजनी जोशी, उमेश, अभिषेक, विजय नैनवाल, करतार, विनय कुमार, दीक्षित, अनुराग, सुभाष, टीका राम, रियासत, वासिद, नसीम, रईस आदि रहे।