हल्द्वानी: डंपर स्वामियों ने भीख मांगकर जताया आक्रोश

हल्द्वानी: डंपर स्वामियों ने भीख मांगकर जताया आक्रोश

हल्द्वानी, अमृत विचार। डंपर स्वामियों ने भीख मांगकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन किया जाएगा। गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति के सदस्यों ने गुरुवार को शीशमहल चौराहे पर भीख मांग कर सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। समिति अध्यक्ष राजेंद्र …

हल्द्वानी, अमृत विचार। डंपर स्वामियों ने भीख मांगकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो प्रदेशव्यापी उग्र आंदोलन किया जाएगा।

गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति के सदस्यों ने गुरुवार को शीशमहल चौराहे पर भीख मांग कर सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि राज्य सरकार गौला नदी में खनन को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। इस वजह से गौला नदी में खनन से जुड़े संगठनों से वार्ता नहीं कर रही है। खनन के रॉयल्टी के दोहरे मापदंड को लेकर डंपर स्वामी आक्रोशित हैं।

फिर भी शासन, प्रशासन और संबंधित विभाग वार्ता नहीं कर रहे है इस वजह से गौला नदी में भी खनन शुरू नहीं हो पा रहा है। जो कि सीधे तौर पर राज्य सरकार का तानाशाह रवैया दर्शा रहा है। उन्होंने कहा कि डंपर स्वामियों ने भी स्पष्ट कर दिया है कि जब उनकी मांगें एक प्रदेश एक रॉयल्टी, ग्रीन टैक्स के नाम पर वसूली आदि शर्तें पूरी नहीं की जाती है तब तक वे आंदोलन करेंगे।

गुस्साए डंपर स्वामियों ने शीशमहल चौराहे पर दुकान, ठेलों पर भीख मांगकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। चेतावनी दी कि यदि फिर भी सरकार नहीं मानती है तो प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान हरीश भगत, राजकुमार सिंह यादव, पप्पू कुमार, नरेश कुमार, बिन्नी, राजेश बिष्ट, योगेंद्र बिष्ट, रोहित, हरीश आदि मौजूद थे।

ताजा समाचार

बरेली: बॉम्बे हाईकोर्ट में दाखिल ब्योरे पर रबड़ फैक्ट्री के कर्मचारियों से मांगी सहमति, 21 दिन के अंदर मांगा जवाब
बरेली: यात्रियों से भरी बस में लगी आग, 40 लोग थे सवार...बड़ा हादसा टला
कश्मीर में दो जगहों पर आतंकवादी हमला, शोपियां में पूर्व सरपंच और पहलगाम में राजस्थान के दंपती को मारी गोली
बरेली: चौकीदार की पिटाई के मामले में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, होमगार्डों को बर्खास्त करने की मांग
औरैया: चालक की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किया नर कंकाल, जानिए पूरा मामला
सेक्स स्कैंडल मामला: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ अदालत ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट