हल्द्वानी: धार्मिक स्थल से लाउड स्पीकर उतारने पर लोग कोतवाल से उलझे

हल्द्वानी: धार्मिक स्थल से लाउड स्पीकर उतारने पर लोग कोतवाल से उलझे

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक धार्मिक स्थल पर लाउड स्पीकर उतारने पहुंचे कोतवाल हरेंद्र चौधरी से लोग उलझ गए, लेकिन उनकी एक नहीं चली। कुछ लोगों ने लाउड स्पीकर पर हाईकोर्ट के एक आदेश का हवाला दिया, लेकिन ये तरकीब भी काम नहीं आई। पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों से आदेश की कॉपी मांग ली …

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक धार्मिक स्थल पर लाउड स्पीकर उतारने पहुंचे कोतवाल हरेंद्र चौधरी से लोग उलझ गए, लेकिन उनकी एक नहीं चली। कुछ लोगों ने लाउड स्पीकर पर हाईकोर्ट के एक आदेश का हवाला दिया, लेकिन ये तरकीब भी काम नहीं आई। पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों से आदेश की कॉपी मांग ली और तब तक के लिए लाउड स्पीकर पर फिलहाल जिले में पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है।

बता दें कि कोतवाल हरेंद्र चौधरी शनिवार को शहर के मुख्य बाजार स्थित एक धार्मिक स्थल पर पहुंचे थे। वह धार्मिक स्थल पर लगे लाउड स्पीकर हटवा रहे थे, तभी समुदाय विशेष के लोगों ने इसका विरोध कर दिया। इस दौरान कोतवाल से लोगों की तीखी नोकझोंक हो गई। जिसके बाद कोतवाल ने घटना की जानकारी आलाधिकारियों को दी।

इससे पूर्व कोतवाल कोतवाली क्षेत्र के सभी लाउड स्पीकर हटवा चुके थे। इधर, सोमवार को विरोध कर रहे लोग एसएसपी पंकज भट्ट के पास पहुंचे और हाईकोर्ट के एक आदेश का हवाला दिया। इस पर एसएसपी ने आदेश की कॉपी उपलब्ध कराने को कहा और कहा कि आदेश की कॉपी लाने तक लाउड स्पीकर पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।

बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि उनके थानाक्षेत्र में धार्मिक स्थलों पर कुल 54 लाउड स्पीकर लगे थे, जिनमें से पांच वह पहले ही उतार चुके थे। बाकी के 49 लाउडस्पीकर फिलहाल बंद करा दिए गए है। इसी तरह काठगोदाम और मुखानी थाना क्षेत्र समेत पूरे जिले में लाउड स्पीकर प्रतिबंधित कर दिए हैं। एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।