हल्द्वानी: नए वार्ड की व्यवस्थाओं पर आचार संहिता का ग्रहण

हल्द्वानी: नए वार्ड की व्यवस्थाओं पर आचार संहिता का ग्रहण

हल्द्वानी, अमृत विचार। वर्ष 2021 में नए वार्डों में कूड़ा वाहनों की व्यवस्था को लेकर किए गए दावे पूरी तरह से फेल साबित हुए हैं। इन वाहनों को खरीदे छह महीने से ज्यादा का समय हो गया है। अब आचार संहिता लगने वाली है लेकिन वाहनों से काम शुरू नहीं कराया गया है। महानगर के …

हल्द्वानी, अमृत विचार। वर्ष 2021 में नए वार्डों में कूड़ा वाहनों की व्यवस्था को लेकर किए गए दावे पूरी तरह से फेल साबित हुए हैं। इन वाहनों को खरीदे छह महीने से ज्यादा का समय हो गया है। अब आचार संहिता लगने वाली है लेकिन वाहनों से काम शुरू नहीं कराया गया है।

महानगर के सीमा विस्तार के बाद शामिल किए गए नए 27 वार्डों में नगर निगम की सफाई व्यवस्था ही नहीं है। नए वार्डों में निगम की ओर से एक भी सफाई कर्मी की ड्यूटी नहीं है। यहां के घरों से भी निगम डोर टू डोर कूड़ा लेने की व्यवस्था करने जा रहा था लेकिन अब तक खरीदे 33 कूड़ा वाहनों को संचालित ही नहीं किया जा सका है। यहां तक कि ये वाहन खड़े-खड़े धूल फांक रहे हैं। मौजूदा हालातों में आचार संहिता लगने से पहले इस व्यवस्था के शुरू होने के आसार कम हैं।

कूड़ा वाहनों को नए वार्डों में भेजने की कोशिश में लगे हुए हैं। जो संसाधन हैं, उनको लेकर मंथन चल रहा है। शासन से निर्देश मिलने के बाद कार्रवाई आगे बढ़ा दी जाएगी।

– डॉ. मनोज कांडपाल, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी