27 मार्च से वाराणसी से जयपुर और पटना के बीच सीधी विमान सेवा होगी शुरू

27 मार्च से वाराणसी से जयपुर और पटना के बीच सीधी विमान सेवा होगी शुरू

वाराणसी। कोरोना महामारी कम होने के बाद से विमान कंपनियों की ओर से अपनी विमान सेवाओं में तेजी से बढ़ोतरी की जा रही है। वाराणसी एयरपोर्ट से विमानों को बढ़ाया जाना शुरू हो चुका है। इसी बीच 27 मार्च से वाराणसी से जयपुर और पटना के बीच सीधी विमान सेवा शुरू होने जा रही है। …

वाराणसी। कोरोना महामारी कम होने के बाद से विमान कंपनियों की ओर से अपनी विमान सेवाओं में तेजी से बढ़ोतरी की जा रही है। वाराणसी एयरपोर्ट से विमानों को बढ़ाया जाना शुरू हो चुका है।

इसी बीच 27 मार्च से वाराणसी से जयपुर और पटना के बीच सीधी विमान सेवा शुरू होने जा रही है। विमान सेवा प्रारंभ किए जाने को लेकर एयरलाइंस द्वारा ​घोषणा कर दी गई है। टिकट की बुकिंग भी प्रारंभ हो गयी है।

  • स्पाइसजेट एयरलाइंस का विमान एसजी 3261 जयपुर से दोपहर 2.25 बजे उड़ान भरने के बाद शाम 4.10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचेगा।
  • वाराणसी एयरपोर्ट से यही विमान 4.45 बजे पटना के लिये उड़ान भरेगा जो 5.30 बजे पटना पहुंचेगा।
  • पटना से यह विमान एसजी 3262 बनकर शाम 6.05 बजे उड़ान भरेगा जो 6.45 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरेगा।
  • वाराणसी एयरपोर्ट से यही विमान शाम 7.10 बजे जयपुर के लिये उड़ान भरेगा जो 8.55 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर उतरेगा।

पढ़ें- बरेली: प्लाईवुड कारोबारी के फरार हत्यारोपी पर घोषित होगा इनाम