बरेली: जेईई मेन में चौथे चरण के आवेदन आज से

बरेली: जेईई मेन में चौथे चरण के आवेदन आज से

बरेली, अमृत विचार। प्रत्येक वर्ष नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जेईई की परीक्षा 4 बार आयोजित की जाती है। दो चरणों की परीक्षा तो पहले हो चुकी है लेकिन दो चरणों की परीक्षा कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित कर दी गई थी। ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन मेन के तीसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया गुरुवार को पूरी हो …

बरेली, अमृत विचार। प्रत्येक वर्ष नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जेईई की परीक्षा 4 बार आयोजित की जाती है। दो चरणों की परीक्षा तो पहले हो चुकी है लेकिन दो चरणों की परीक्षा कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित कर दी गई थी।

ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन मेन के तीसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया गुरुवार को पूरी हो गई है, जिसकी परीक्षा 20 से 25 जुलाई तक आयोजित कराई जाएगी। जो छात्र-छात्राएं आवेदन नहीं कर पाएं हैं, वे चौथे चरण के लिए शुक्रवार से आवेदन कर सकते हैं।

चौथे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार से सोमवार तक की जाएगी। इसकी परीक्षा 27 जुलाई से 2 अगस्त तक होगी। गौरतलब है कि जेईई परीक्षा के लिए 6 जुलाई को शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने तीसरे चरण के लिए 6 से 8 जुलाई तक और चौथे चरण के लिए 9 से 12 जुलाई तक आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा था। नीट की परीक्षा वर्ष में एक बार की जाती है। इसकी परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाती है।