मुरादाबाद में चार स्वास्थ्यकर्मियों समेत 67 कोरोना संक्रमित मिले, स्वास्थ्य विभाग की उड़ी नींद

मुरादाबाद में चार स्वास्थ्यकर्मियों समेत 67 कोरोना संक्रमित मिले, स्वास्थ्य विभाग की उड़ी नींद

मुरादाबाद,अमृत विचार।  जिले में कोरोना संक्रमण हर दिन तेजी से बढ़ रहा है। आयुष्मान योजना के जिला समन्वयक, सीएमओ कार्यालय के लिपिक और जिला अस्तपाल में तीन जिनमें स्टाफ नर्स, एक्सरे टेक्नीशियन भी शामिल हैं सहित 67 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनके संपर्क में आने वालों की जांच की जा रही है। वहीं गुरुवार …

मुरादाबाद,अमृत विचार।  जिले में कोरोना संक्रमण हर दिन तेजी से बढ़ रहा है। आयुष्मान योजना के जिला समन्वयक, सीएमओ कार्यालय के लिपिक और जिला अस्तपाल में तीन जिनमें स्टाफ नर्स, एक्सरे टेक्नीशियन भी शामिल हैं सहित 67 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनके संपर्क में आने वालों की जांच की जा रही है। वहीं गुरुवार को मिले 122 कोरोना संक्रमितों के संपर्क वालों की जांच के लिए दिन भर टीमें दौड़ती रहीं।

कोरोना संक्रमण की चपेट में सरकारी और निजी अस्पताल के चिकित्सक व स्टाफ भी तेजी से आ रहे हैं। अभी तक टीएमयू में सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मिले थे, जिनमें 20 से अधिक चिकित्सक शामिल थे। वहीं अब मुख्य चिकित्साधिकारी के अधीन कार्यरत आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के जिला समन्वयक भी जांच में कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा तीन अन्य कर्मचारियों में भी संक्रमण के लक्षण मिले हैं। ऐसे में सरकारी चिकित्सा संस्थान में भी कोरोना संक्रमण के घुसने से मरीजों के इलाज और योजनाओं के क्रियान्वयन में अड़चन आने लगी है।

शुक्रवार को 67 नये कोरोना पाजिटिव आने वालों में पहली सूची में मुरादाबाद शहर के 18 मरीज हैं, जिनकी रिपोर्ट देर रात आई। इसमें पुलिस एकेडमी में भी एक शामिल है। वहीं दूसरी सूची में जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार शाम को आई, उसमें डींगरपुर कुंदरकी, मुरादाबाद शहर के हरथला, आशियाना, बैंक कॉलोनी, गांधी नगर, नेता कॉलोनी, प्रिंस रोड, पीली कोठी, रेलवे कॉलोनी, बाजार गंज, वेव ग्रीन, बुद्धि विहार, मुगलपुरा, एमडीए कॉलोनी, गायत्री नगर के अलावा एक मरीज अमरोहा का भी रहने वाला है। मरीजों में पांच वर्ष से लेकर 74 वर्ष के लोग शामिल हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रवीन श्रीवास्तव ने बताया कि आयुष्मान योजना के जिला समन्वयक जांच में संक्रमित मिले हैं। उनकी आरटीपीसीआर जांच भी कराई गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमसी गर्ग का कहना है कि कोरोना जांच में तेजी लाने के लिए टीमों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

जिला अस्पताल में एक लैब तकनीशियन के भरोसे कोविड जांच
यूं तो जिला अस्पताल में ओपीडी में आने वाले मरीजों और तीमारदारों की कोविड जांच नहीं की जा रही है। केवल वार्ड में भर्ती मरीजों की ही जांच बीमारी के लक्षण के आधार पर किया जा रहा है। लेकिन जांच के लिए केवल एकमात्र महिला लैब तकनीशियन को लगाया गया है, जो कभी पहली तो कभी दूसरी तीसरी मंजिल पर दौड़ लगाकर जांच कर रही हैं। ऐसे में जांच के लिए आइसोलेशन वार्ड में जिन्हें भेजा जा रहा है, उन्हें डेढ़-दो घंटे इंतजार करना पड़ रहा है। इससे पहले से बीमार मरीजों को खड़े रहने से और असुविधा हो रही है। चिकित्साधीक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार का कहना है कि लैब तकनीशियनों की सीमित संख्या है। अधिकतर एलटी पैथोलॉजी और ट्रूनेट लैब में तैनात किये गए हैं, जिससे मरीजों के रक्त व अन्य नमूनों की जांच हो सके।

कंट्रोल रूम के इन नंबरों पर करें संपर्क
एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित है। इसमें विभिन्न विभागों के फोन नंबर पर संपर्क कर इलाज में मदद और जागरुकता के लिए सहयोग लिया जा सकता है।

आपदा प्रबंधन विभाग-9454416867, 9454416893, 0591-2412728, 0591-2413025
नगर निगम-0591-2410886
स्वास्थ्य विभाग-0591-2411224
पंचायती राज-9650937888