अमरोहा : खाद्य विभाग की टीम का स्कूलों में छापा

अमरोहा : खाद्य विभाग की टीम का स्कूलों में छापा

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने प्राथमिक स्कूलों में छापा मारकर कर मिड-डे मिल के नमूने लिए और जांच को भेजे। वहीं खाद्य सचल टीम ने कैलसा बाॅर्डर पर कटे-फटे, सड़े-गले करीब 25 किलों फलों को नष्ट कराया।   

अमरोहा, अमृत विचार। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने प्राथमिक स्कूलों में छापा मारकर कर मिड-डे मिल के नमूने लिए और जांच को भेजे। वहीं खाद्य सचल टीम ने कैलसा बाॅर्डर पर कटे-फटे, सड़े-गले करीब 25 किलों फलों को नष्ट कराया।

बुधवार को डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी के निर्देश के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय पीर गढ़ में निरीक्षण किया। वहां मौके पर बच्चों को मिड-डे मील के अंतर्गत दिए जाने वाला उबला हुआ दूध और तैयार तायरी का नमूना जांच के लिए लिया। इसके बाद टीम प्राथमिक विद्यालय रायपुर खुर्द पहुंची और बच्चों को परोसी जाने वाली तायरी का नमूना जांच के लिए लिया।

तीनों नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। वहीं खाद्य सचल टीम ने कैलसा बॉर्डर, बंबू गढ़ चौराहा, पायती कला में सड़े-गले, कटे-फटे फल करबी 25 किलोे फल नष्ट कराए। मौके पर खाद्य कारोबारियों और जनता के लोगों को जागरूक करते हुए सड़े गले कटे-फटे फल से परहेज करने तथा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सही समान बेचने व खरीदने के संबंध में समझाया

गया। टीम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह रंगीन मिठाई खरीदने से बचे।

खाद्य सचल टीम में अभिहित अधिकारी सुनील कुमार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता, खाद्य सुरक्षा अधिकारी युद्धवीर सिंह, पीके जयंत, तन्मय अग्रहरी एवं महेश कुमार रहे।