मध्यप्रदेश में पांच नए औद्योगिक क्षेत्र बनाए जाएंगे- नरोत्तम मिश्रा

मध्यप्रदेश में पांच नए औद्योगिक क्षेत्र बनाए जाएंगे- नरोत्तम मिश्रा

भोपाल। मध्यप्रदेश में पांच नए औद्योगिक क्षेत्र बनाए जाने के साथ उज्जैन में देश का सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइस पार्क बनाया जाएगा। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज मंत्रिपरिषद् की बैठक के बाद बैठक में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में पांच नवीन औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना का निर्णय लिया …

भोपाल। मध्यप्रदेश में पांच नए औद्योगिक क्षेत्र बनाए जाने के साथ उज्जैन में देश का सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइस पार्क बनाया जाएगा। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज मंत्रिपरिषद् की बैठक के बाद बैठक में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में पांच नवीन औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना का निर्णय लिया गया है।

उज्जैन में मेडिकल डिवाइस पार्क खोलने का निर्णय लिया गया है। यह देश का सबसे बड़ा होगा, इसमें 40 हजार करोड़ रुपए तक निवेश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश कैबिनेट ने पुनर्घनत्वीकरण नीति 2022 पुन: लागू करने का निर्णय लिया गया है। नगरीय निकायों में पुरानी दस साल से अधिक की गाड़ियां हटाने और नई फायर ब्रिगेड खरीदने का निर्णय लिया गया है। अब पशुपालकों को भी शून्य प्रतिशत ब्याज पर सरकार सहायता उपलब्ध कराएगी।

कैबिनेट ने कन्या विवाह और कन्या निकाह योजना के लिए 55 हजार रुपए तय करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी की दर सबसे कम मध्यप्रदेश की है। पिछले तीन माह में सरकार ने लगभग 16 लाख लोगों को रोजगार के लिए लोन, सब्सिडी प्रदान किया है।

आज से उद्यम क्रांति योजना भी शुरु होगी, जिसमें एक लाख से 50 लाख रुपए तक के लोन की गारंटी सरकार देगी। गृह मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा के शुभारंभ अवसर पर अलग-अलग ट्रेनों में मंत्री भी अलग-अलग जाएंगे। उच्च न्यायालय, जबलपुर के लिए पांच पद सृजित किए जाएंगे। न्यायालय परिसर में अभिभाषक पुस्तकालय के लिए मुख्यमंत्री पांच लाख और मंत्रीगण दो लाख रुपए दे सकेंगे। 

 

 

ये भी पढ़ें-

आम आदमी पार्टी ने जीएमसी चुनावों में उतारे 40 उम्मीदवार 

ताजा समाचार