Afghanistan in flood: अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में यात्री बस के बाढ़ में फंसने से तीन बच्चों समेत पांच की मौत

Afghanistan in flood: अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में यात्री बस के बाढ़ में फंसने से तीन बच्चों समेत पांच की मौत

काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वी गजनी प्रांत में सोमवार को अचानक आई बाढ़ में एक यात्री बस के फंस जाने से तीन बच्चों और दो वयस्कों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी बख्तर ने मंगलवार को प्रांतीय सरकार के एक अधिकारी मावलवी हबीबुल्लाह मुजाहिद के हवाले से बताया कि बस कल देर रात …

काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वी गजनी प्रांत में सोमवार को अचानक आई बाढ़ में एक यात्री बस के फंस जाने से तीन बच्चों और दो वयस्कों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी बख्तर ने मंगलवार को प्रांतीय सरकार के एक अधिकारी मावलवी हबीबुल्लाह मुजाहिद के हवाले से बताया कि बस कल देर रात गिलान जिले की ओर जा रही थी, तभी वह अचानक बाढ़ में फंस गई, जिसके कारण पांच लोगों की मौत हो गई।

16 killed in flash flood in Afghanistan; several injured - The Statesman

पूर्वी परवन और नंगरहार प्रांतों में रविवार और सोमवार को मूसलाधार बारिश और बाढ़ ने 35 से अधिक लोगों की जान ले ली और कई अन्य घायल हो गए हैं।

पिछले महीनों में अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में से 10 प्रांतों में मॉनसूनी बारिश और बाढ़ में 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों घर तबाह हो गये है।

ये भी पढ़ें:- Ukraine: क्रीमिया में गोला बारुद भंडारण स्थल पर लगी आग, दो झुलसे

ताजा समाचार

लखनऊ में पूरा कीजिए अपने घर का सपना, आवास विकास की नई जेल रोड योजना दिवाली से, 5 हजार लोगों को मिलेगा भूखंड
RTE: इस बार 1 दिसंबर से ही शुरू हो जाएगी आरटीई के तहत नए सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया, शेड्यूल जारी
नवादा की घटना बिहार में ''डबल इंजन सरकार'' के जंगलराज का एक और प्रमाण है, खड़गे ने भाजपा और नीतीश पर साधा निशाना
मथुरा के पास कोयले से लदी मालगाड़ी के 26 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात प्रभावित
लेबनान में संचार उपकरणों में विस्फोट से 9 की मौत, 300 से अधिक घायल
ईश्वर की कृपा और मेहनत के बल पर हर मुकाम पर पहुंचा जा सकता है: रेसलर रिंकू सिंह राजपूत