SC ने पहली बार संविधान पीठ की कार्यवाही का सीधा प्रसारण शुरू किया, ऐसे देखें
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पहली बार संविधान पीठ की कार्यवाही को लाइव स्ट्रीम किया। लोग संविधान पीठ की कार्यवाही को ऑफिशियल प्लैटफॉर्म webcast.gov.in/scindia के ज़रिए लाइव देख सकते हैं और इस प्रोजेक्ट को नैशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर संभाल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नए सिस्टम का रविवार और सोमवार को परीक्षण किया …
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पहली बार संविधान पीठ की कार्यवाही को लाइव स्ट्रीम किया। लोग संविधान पीठ की कार्यवाही को ऑफिशियल प्लैटफॉर्म webcast.gov.in/scindia के ज़रिए लाइव देख सकते हैं और इस प्रोजेक्ट को नैशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर संभाल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नए सिस्टम का रविवार और सोमवार को परीक्षण किया गया था जिसके परिणाम संतोषजनक मिले थे।
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पहली बार अपनी संविधान पीठ की कार्यवाही का सीधा प्रसारण (ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम) शुरू किया। उल्लेखनीय है कि 27 सितंबर, 2018 को भारत के तत्कालीन चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) दीपक मिश्रा ने संवैधानिक महत्व के मामलों की कार्यवाही के सीधे प्रसारण या वेबकास्ट को लेकर ऐतिहासिक निर्णय लिया था।
संविधान पीठ में होने वाली प्रत्येक सुनवाई की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम के लिए सुप्रीम कोर्ट अपने पोर्टल का इस्तेमाल करेगा। इससे दुनिया में कहीं भी बैठा कोई भी व्यक्ति कोर्ट की सुनवाई को लाइव देख व सुन सकेगा। सोमवार को सीजेआई यू.यू ललित ने कहा था कि कोर्ट की कार्यवाही के सीधे-प्रसारण (लाइव स्ट्रीमिंग) के लिए यूट्यूब (YouTube) के इस्तेमाल के बजाय इसका अपना प्लेटफॉर्म होगा।
सीजेआई की अध्यक्षता में हाल ही हुई बैठक में 27 सितंबर से सभी संविधान पीठ की कार्यवाही के सीधे प्रसारण का फैसला लिया गया था। यह निर्णय इस संबंध में 2018 में एक फैसला सुनाए जाने के लगभग चार वर्ष बाद लिया गया।
हाल ही में, वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह ने भारत के मुख्य न्यायाधीश और सर्वोच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों को सार्वजनिक और संवैधानिक महत्व के मामलों की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने और साथ ही सभी पक्षों के वकील द्वारा तर्कों का स्थायी रिकॉर्ड रखने के लिए लिखा था।
जयसिंह ने कहा कि राष्ट्रीय महत्व के कई मामले, जिनमें ईडब्ल्यूएस कोटा, हिजाब प्रतिबंध, नागरिकता संशोधन अधिनियम को चुनौती देने वाली याचिकाएं शामिल हैं, पर शीर्ष अदालत सुनवाई कर रही है और उसने 2018 के फैसले के अनुसार मामलों की लाइव स्ट्रीमिंग की अनुमति देने का आग्रह किया।
अपनी स्थापना के बाद पहली बार 26 अगस्त को कोर्ट ने एक वेबकास्ट पोर्टल के माध्यम से तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) एन वी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया। यह एक औपचारिक कार्यवाही थी क्योंकि उस दिन न्यायमूर्ति रमण सेवानिवृत्त हो रहे थे।
यहां क्लिक कर आप देख सखते हैं लाइव स्ट्रीमिंग
ये भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग पर किया जा रहा विचार