विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर लगी आग, जांच के आदेश

विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर लगी आग, जांच के आदेश

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर बुधवार को आग लगने की घटना की सूचना मिली है। अधिकारियों ने बताया कि घटना के वक्त यह कर्नाटक के करवार के पास गश्त पर था। अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि नौसेना …

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर बुधवार को आग लगने की घटना की सूचना मिली है। अधिकारियों ने बताया कि घटना के वक्त यह कर्नाटक के करवार के पास गश्त पर था। अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि नौसेना मुख्यालय ने आग लगने की घटना की जांच के लिए ‘बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी’ का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि जहाज के चालक दल ने उसपर मौजूद अग्निशम यंत्रों की मदद से आग पर काबू पा लिया।

ये भी पढ़ें- ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक जुबैर जेल से हुए रिहा, सुप्रीम कोर्ट ने कहीं ये बड़ी बातें, जानें