यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, योगी सरकार ने 17 IAS अफसरों का किया ट्रांसफर, देखें सूची

लखनऊ। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर बड़े स्तर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आज यानी गुरुवार की शाम को 17 IAS अफसरों के तबादले कर दिये हैं। इससे पहले सरकार ने कानपुर, लखनऊ व गोरखपुर के डीएम समेत 21 अफसरों के तबादले किये थे। आईएएस गौरी शंकर प्रियदर्शी ग्राम्य विकास आयुक्त बनाए …
लखनऊ। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर बड़े स्तर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आज यानी गुरुवार की शाम को 17 IAS अफसरों के तबादले कर दिये हैं। इससे पहले सरकार ने कानपुर, लखनऊ व गोरखपुर के डीएम समेत 21 अफसरों के तबादले किये थे। आईएएस गौरी शंकर प्रियदर्शी ग्राम्य विकास आयुक्त बनाए गए। आईएएस कंचन वर्मा महानिरीक्षक निबंधन के पद पर तैनात की गई है । आईएएस अमित पाल शर्मा मेरठ नगर अयुक्त बने हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोनभद्र के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अमित पाल को मेरठ का नगर आयुक्त बनाया गया है बहराइच में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ गंगवार का तबादला सोनभद्र के सीडीओ के तौर पर किया गया है। सिद्धार्थनगर के सीडीओ पुलकित गर्ग का ट्रांसफर झांसी में नगर आयुक्त के पद पर किया गया है। मुजफ्फरनगर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जयेन्द्र कुमार अब श्री गर्ग के स्थान पर सिद्धार्थनगर में सीडीओ की जगह लेंगे।
उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर के सीडीओ आलोक यादव को झांसी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मेरठ के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट संदीप भागिया को मुजफ्फनगर का सीडीओ बनाया गया है। बरेली के सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग का तबादला प्रयागराज के नगर आयुक्त के पद पर किया गया है वहीं सिद्धार्थनगर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जग प्रवेश बरेली के मुख्य विकास अधिकारी बनाये गये हैं।
सूत्रों ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग में सचिव गौरी शंकर प्रियदर्शी को आयुक्त,ग्राम्य विकास के पद पर भेजा गया है जबकि प्रतीक्षारत कंचन वर्मा को महानिरीक्षक,निबंधन बनाया गया है। कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में सचिव शाहिद मंजर अब्बास रिजवी को वित्त विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है वहीं प्रतीक्षारत प्रमोद कुमार उपाध्याय का तबादला अपर महानिरीक्षक निबंधन के पद पर किया गया है।
उन्होंने बताया कि विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग डा वेदपति मिश्रा का ट्रांसफर विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग के तौर पर किया गया है जबकि वित्त विभाग में विशेष सचिव प्रकाश बिंदु अब डा मिश्रा की जगह विशेष सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का दायित्व संभालेंगे।
सूत्रों ने बताया कि विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग जयशंकर दुबे को वित्त विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है वहीं नगर विकास विभाग में विशेष सचिव संजय कुमार सिंह यादव का तबादला राजस्व परिषद में सदस्य (न्यायिक) के पद पर किया गया है।
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण में सचिव महेन्द्र प्रसाद का ट्रांसफर उप्र अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर किया गया है।
यह भी पढ़ें:-योगी सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कानपुर के डीएम समेत 21 IAS अफसरों के किये तबादले, देखें सूची