शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, एक नागरिक की मौत

शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, एक नागरिक की मौत

श्रीनगर। श्रीनगर, 25 फरवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक आम नागरिक की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के …

श्रीनगर। श्रीनगर, 25 फरवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक आम नागरिक की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के अमशीपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने वहां घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया।

वहां छिपे हुए आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने के परिणामस्वरूप यह तलाशी अभियान एक मुठभेड़ में तब्दील हो गया और जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस अधिकारी के मुताबिक आतंकवादी जिस मकान में छिपे हुए थे, उस मकान का मालिक भी इस मुठभेड़ में मारा गया। मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके समूह के बारे में जानकारी जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़े-

पीएम मोदी बोले- रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर बल दे रहा भारत, आम बजट में भी झलकती है प्रतिबद्धता

 

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद