एलन मस्क ने टेस्ला के 80 लाख शेयर बेचे, जानिए क्या है वजह

एलन मस्क ने टेस्ला के 80 लाख शेयर बेचे, जानिए क्या है वजह

न्यूयॉर्क। ट्विटर के साथ कानूनी लड़ाई से पहले टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कंपनी में अपने करीब सात अरब डॉलर के शेयर बेच दिए हैं। मस्क ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। मस्क ने बताया कि उन्होंने हाल के दिनों में टेस्ला इंक में अपने करीब 80 लाख शेयर बेचे हैं। टेस्ला और …

न्यूयॉर्क। ट्विटर के साथ कानूनी लड़ाई से पहले टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कंपनी में अपने करीब सात अरब डॉलर के शेयर बेच दिए हैं। मस्क ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। मस्क ने बताया कि उन्होंने हाल के दिनों में टेस्ला इंक में अपने करीब 80 लाख शेयर बेचे हैं।

टेस्ला और ट्विटर दोनों में ही मस्क सबसे बड़े शेयरधारक हैं। मस्क ने ट्वीट किया, ‘‘अगर ट्विटर सौदे को पूरा करने का दबाव बनाती है और कुछ इक्विटी साझेदार साथ नहीं आते हैं तो टेस्ला के शेयरों की आपातकालीन बिक्री से बचने के लिए ऐसा करना जरूरी है।’’

मस्क ने आरोप लगाया था कि कंपनी ट्विटर के फर्जी खातों की संख्या के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं दे सकी, जिसके चलते उन्होंने यह सौदा रद्द किया। मस्क ने इस साल की शुरुआत में करीब 44 अरब डॉलर में ट्विटर के अधिग्रहण का समझौता किया था।

एलन मस्क ने एक बार फिर ट्विटर को खरीदने की ट्विटर डील की इच्छा रखी लेकिन इसके लिए एलन मस्क ने एक शर्त रखी। एलन मस्क ने ट्विटर पर खुले आम पराग अग्रवार को टैग करते हुए चुनौती दी है, और कहा है कि ट्विटर अपने 100 अकाउंट की सैंपलिंग और यह जांचने का तरीका बता दें कि ये फर्जी है या नहीं, ऐसा करने पर एलन मस्क फिर से ट्विटर को खरीद लेंगे।

ये भी पढ़ें:- ये दुःख खत्म काहे नहीं होता! Corona के बीच China में Langya Virus की दस्तक

ताजा समाचार

लखीमपुर-खीरी: लखनऊ जंक्शन तक नहीं जाएगी साप्ताहिक समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
प्रतापगढ़: गर्मी और लू के चलते परिषदीय स्कूलों और मदरसों का बदला समय, जानिए नई टाइमिंग
Unnao: दुष्कर्म के आरोपी ने जेल में फांसी लगाकर दी जान; जेल महकमे में फैली सनसनी, शव पोस्टमार्टम को भेजा
प्रयागराज: गुंडाटैक्स न देने पर नकाबपोश बदमाशों ने बोला धावा, जान बचाकर भागा ठेकेदार, सीसीटीवी में कैद हुए हमलावर
हल्द्वानी: सीएम धामी ने वनाग्नि को लेकर की बैठक, अधिकारियों को उचित व्यवस्था करने के दिए निर्देश
कासगंज: सड़क किनारे से गुजर रहे तीन मासूमों को कैंटर ने रौंदा, एक की मौत