आजम की मेहरबानी वाली पांच कंपनियों के पते ठिकाने तलाश रही ईडी, बाबा का मालिक भागा अमेरिका 

रामपुर, अमृत विचार। आजम खां ने कैबिनेट मंत्री रहते हुए सपा शासन में जिन पांच कंपनियों के प्रति मेहरबानी दिखाई थी, उन पांचों कंपनियों के पते ठिकाने ईडी तलाश रही है। इसमें एक फर्म बाबा इंटरप्राइजेज के मालिक के घर में पिछले पांच माह से ताला लटका है, लोग कह रहे हैं कि वह अमेरिका …

रामपुर, अमृत विचार। आजम खां ने कैबिनेट मंत्री रहते हुए सपा शासन में जिन पांच कंपनियों के प्रति मेहरबानी दिखाई थी, उन पांचों कंपनियों के पते ठिकाने ईडी तलाश रही है। इसमें एक फर्म बाबा इंटरप्राइजेज के मालिक के घर में पिछले पांच माह से ताला लटका है, लोग कह रहे हैं कि वह अमेरिका भाग चुका है, जबकि दो को गिरफ्तार किया जा चुका है। एक की मौत हो चुकी है। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जोकि ईडी टीम के संपर्क में हैं और ईडी को जांच में दस्तावेजी मदद करने में जुट गए हैं।

आजम खां के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। अब ईडी ने आजम खां जिन कंपनियों के माध्यम से अपनी निधि या सरकारी धन से होने वाले विकास कार्य कराते थे उन कंपनियों के मालिकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सपा शासन में आजम खां की मेहरबानी से इन कंपिनयों से करोड़ों रुपये के काम कराए गए। इनमें सबसे अहम है बाबा कंस्ट्रक्शंस कंपनी इसके मालिक सैदनगर के पूर्व ब्लाक प्रमुख सिमाव आलम हैं।

डायमंड कालोनी में इनका मकान है। पिछले करीब पांच माह से इनके मकान में ताले बंद हैं, यह कहां हैं कुछ पता नहीं है। कालोनी वालों को इतना पता है कि पांच महीने से इनको यहां नहीं देखा है। कहा जा रहा है कि सिमाव आलम परिवार के साथ अमेरिका चले गए हैं। एक फर्म आरके जैन की थी, जिसने बड़े काम किए थे। लेकिन आरके जैन का पिछले वर्ष कोरोना से निधन हो चुका है। अनवार एंड सालिम इंटर प्राइजेज नाम की फर्मा सालिम अनवार की है जोकि पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।

इनकी निशानदेही पर जौहर विवि में सफाई मशीन बरामद की जा चुकी है। दोनों अब जेल में हैं। एनके कंस्ट्रक्शंस कंपनी नदीम खान की है। सीएंडडीएस घोटाले में इनका नाम आया था। फिलहाल यह भी फरार बताए जा रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि अब यह कुछ भाजपा नेताओं की शरण में हैं। इस तरह से आजम खां के अधिकांश बेहद करीबी जो कहीं न कहीं कारोबार से जुड़े थे, रामपुर छोड़कर निकल गए हैं। सूत्रों के मुताबिक ईडी की नजर ऐसे लोगों पर है।

सीएंडडीएस के कुछ अफसर भी लपेटे में

आजम खां ने पूरे जोन का सीएंडडीएस का दफ्तर रामपुर में खुलवा रखा था। महाप्रबंधक स्तर का अधिकारी यहां बैठता था। सभी निर्माण के कार्य सीएंडडीएस कराती थी। जलनिगम के मंत्री आजम खां ही होते थे, इसलिए उनके कुछ अधिकारी खास थे। ईडी ने सीएंडडीएस के ऐसे अधिकारियों की भी कुंडली खंगाल ली है। आगामी दिनों में सीएंडडीएस के इन अधिकारियों से पूछताछ हो सकती है।

पत्रकारों पर भी ईडी की नजर

ईडी की निगाह में रामपुर के वे पत्रकार भी आ चुके हैं जोकि आजम खां के बेहद खास और करीबी थे, आजम खां ने अपने खास ठेकेदारों के माध्यम से काम कराने के लिए उन्हें पर्चियां सौंपी थीं। पत्रकारों को उपकृत करने का मामला भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम के पास पहुंचा हुआ है।

ये भी पढ़ें – रामपुर: जौहर विवि में जांच के लिए कोतवाली पुलिस ने मांगा सर्च वारंट, कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल

ताजा समाचार

राणा सांगा विवाद: नाराज क्षत्रिय समाज को मनाने में जुटे अखिलेश यादव, सपा नेताओं को दी यह हिदायत
UP: डीजीपी ने नवरात्र और ईद से पहले संवेदनशील स्थानों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश
Ram Navami: रामनवमी को लेकर अयोध्या में भव्य तैयारी, श्रद्धालुओं के लिए होंगे विशेष इंतजाम
नोएडा: ऑटिज्म से पीड़ित छात्र के साथ मारपीट के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार, स्कूल सील
सीतापुर से अपहृत बच्चा तीन माह बाद आंध्र प्रदेश से बरामद, पुलिस ने परिवार को सौंपा, जानें पूरा मामला
मुख्यमंत्री योगी ने नव सम्वत्सर व चैत्र नवरात्र व चेटी चंद पर प्रदेशवासियों को दीं शुभकामनाएं