दुर्गा शंकर मिश्रा होंगे यूपी के नये मुख्य सचिव
लखनऊ। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के अध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। वर्ष 1984 बैच के आईएएस अधिकारी मौजूदा मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी का स्थान ग्रहण करेंगे। जिनको केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने की संभावना है। वहीं, मऊ जिले के मूल निवासी मिश्रा केन्द्र सरकार …
लखनऊ। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के अध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा को उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। वर्ष 1984 बैच के आईएएस अधिकारी मौजूदा मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी का स्थान ग्रहण करेंगे।
जिनको केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने की संभावना है। वहीं, मऊ जिले के मूल निवासी मिश्रा केन्द्र सरकार में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव पद पर तैनात हैं। केन्द्र सरकार ने इसे लेकर आज शाम आदेश जारी कर दिया है।
लविप्रा जल्द देगा राजधानी को सौगात, थीम पार्क बनेगा लखनऊ के आकर्षण का केंद्र
राजधानी वासियों को जल्द ही एक नए थीम पार्क की सौगात मिलने वाली है। क्योंकि लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से यह घोषणा की गई है कि वह सुल्तानपुर रोड स्थित सीजी सिटी में थीम पार्क बनाएगा। गौरतलब यह है की यह थीम पार्क उत्तर प्रदेश में बने थीम पार्क से बिल्कुल अलग होगा।
पढ़ें: दलित लड़की की पिटाई मामले में प्रियंका ने सीएम योगी पर साधा निशाना, जानें क्या कहा
यहां आने के बाद पर्यटक कुछ अलग किस्म की अनुभूति महसूस कर सकेंगे और पर्यटक को नयापन भी लगेगा। जानकारी के लिए बता दें कि करीब 16 एकड़ में बनने वाले थीम पार्क के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने निजी सलाहकार से निविदाएं आमंत्रित की हैं। संबंधित एजेंसी को जनवरी 2022 में थीम पार्क को लेकर प्रस्तुतीकरण लखनऊ विकास प्राधिकरण में देना होगा। उसके बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण आगे की प्रक्रिया पर काम करेगा। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…