मांसपेशी व हड्डी में चोट लगने पर न करें मालिश, हो सकता है सेहत को गंभीर नुकसान

मांसपेशी व हड्डी में चोट लगने पर न करें मालिश, हो सकता है सेहत को गंभीर नुकसान

लखनऊ। बच्चों को यदि चोट लग जाए तो विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है, यदि बच्चा घायल हो गया है तो उसे तत्काल उपचार देकर जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाना चाहिए, जिससे समय रहते बच्चे को बेहतर इलाज मिल सके। यह कहना है नोएडा स्थित पीजीआईसीएच के निदेशक प्रोफ़ेसर अजय सिंह का। प्रोफेसर अजय …

लखनऊ। बच्चों को यदि चोट लग जाए तो विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है, यदि बच्चा घायल हो गया है तो उसे तत्काल उपचार देकर जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाना चाहिए, जिससे समय रहते बच्चे को बेहतर इलाज मिल सके। यह कहना है नोएडा स्थित पीजीआईसीएच के निदेशक प्रोफ़ेसर अजय सिंह का।

प्रोफेसर अजय सिंह के मुताबिक बच्चों को दो तरह की छोटे अधिक लगती है, वह बताते हैं कि यदि मांसपेशी या हड्डी में चोट लगे तो कभी भी ऐसी चोट पर मालिश नहीं करना चाहिए,कुछ लोग चोट लगने वाली जगह पर मालिश या फिर सिकाई कर देते हैं इससे समस्या और बढ़ सकती है, हड्डियों या फिर मांसपेशियों में चोट लगने पर ठंडे पानी से सिकाई करनी चाहिए, इसके अलावा घर में गत्ते अथवा लकड़ी की फंटी उपलब्ध हो तो उससे चोटिल हिस्से को आराम देने की स्थिति में बांध देना चाहिए। इसके अलावा चोट लगने वाली जगह को थोड़ा ऊंचा रखना चाहिए, जिससे सूजन आने का खतरा कम हो सके। इसके अलावा यदि घाव गहरा ना हो तो घबराना नहीं चाहिए,घाव वाली जगह पर साफ कपड़े से 5 मिनट दबाकर रखने से रक्तस्राव रुक जाएगा।

गर्दन या सिर में चोट लगने पर रखें विशेष ध्यान

प्रोफेसर अजय सिंह बताते हैं कि बच्चों के गर्दन अथवा सिर में चोट लगी हो तो विशेष तौर पर निगरानी रखनी चाहिए, ऐसी दशा में बच्चों को कोई भी सोने की दवा नहीं देनी चाहिए। मुंह में पानी तथा खाने की चीज नहीं डालना चाहिए, वहीं यदि किसी वजह से बच्चा बेहोश हो गया हो तो फिर उसे आराम करने के लिए सीधा नहीं सुलाना चाहिए चाहिए बल्कि करवट लेकर आराम करना जरूरी होता है।

पढ़ें-Health Tips: जिम जॉइन करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, वरना सेहत पर पड़ सकता है बुरा असर