धर्मेंद्र ने शेयर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के सेट से BTS फोटो
मुंबई। बॉलीवुड के हीमैन धर्मेन्द्र ने अपनी आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के सेट से बीटीएस फोटो शेयर की है। बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर इन दिनों फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बना रहे हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म में धर्मेन्द्र …
मुंबई। बॉलीवुड के हीमैन धर्मेन्द्र ने अपनी आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के सेट से बीटीएस फोटो शेयर की है। बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर इन दिनों फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बना रहे हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में होंगे।
फिल्म में धर्मेन्द्र की भी अहम भूमिका है। धर्मेन्द्र इन दिनों ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।
धर्मेंद्र ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए इस तस्वीर को शेयर किया है। इस तस्वीर में धर्मेंद्र के साथ आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, शबाना आजमी और फिल्म के निर्देशक करण जौहर भी नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा कि दोस्तों, प्यार मोहब्बत इज्जत इतनी मिली सब से… पता ही नहीं चला मैं नई यूनिट के साथ काम कर रहा हूं।”
बिग बॉस 15: फैंस ने रश्मि पर लगाया उमर रियाज को गलत तरह से छूने का आरोप, देखें…
बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में सीजन 13 की रश्मि देसाई (Rashami Desai) की वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद से उनका नाम बिग बॉस सीजन 13 के आसिम रियाज के भाई उमर रियाज (Umar Riaz) के साथ जोड़ा जा रहा है। इसी बीच शो से रियाज और रश्मि देसाई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बिग बॉस 15 की एक क्लिप में रश्मि देसाई उमर रियाज के बट को टच करती नजर आ रही हैं। वीडियो देखते ही फैंस ने कोहराम मचा दिया।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- बिग बॉस 15: फैंस ने रश्मि पर लगाया उमर रियाज को गलत तरह से छूने का आरोप, देखें…