शैतान दिखने की सनक! माथे पर सींग…आंखों की पुतलियों में टैटू, इस शख्स ने चेहरे की करवा ली दुर्गति

शैतान दिखने की सनक! माथे पर सींग…आंखों की पुतलियों में टैटू, इस शख्स ने चेहरे की करवा ली दुर्गति

लंदन। हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वह भी अट्रैक्टिव और डैशिंग दिखे। कुछ लोग तो अपने लुक्स के पीछे पानी की तरह पैसा बहाते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ब्रिटेन के एक शख्स को शैतानी एलियन की तरह दिखना पसंद है। बस गैराज में चौकीदार की नौकरी करने वाले मट्टिआ मुरटोरी …

लंदन। हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वह भी अट्रैक्टिव और डैशिंग दिखे। कुछ लोग तो अपने लुक्स के पीछे पानी की तरह पैसा बहाते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ब्रिटेन के एक शख्स को शैतानी एलियन की तरह दिखना पसंद है।

बस गैराज में चौकीदार की नौकरी करने वाले मट्टिआ मुरटोरी (Mattia Muratori) पर शैतान लुक वाले एलियन दिखने का भूत ऐसा सवार हुआ है कि उसने अपने चेहरे की ऐसी दुर्गति कर ली है, जिसे देखकर बच्चे तो क्या बड़े भी घबरा जाएं। मट्टिआ ने अपने सिर पर किसी शैतान की तरह सींग भी उगवा लिया है।

हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वह भी अट्रैक्टिव और डैशिंग दिखे. कुछ लोग तो अपने लुक्स के पीछे पानी की तरह पैसा बहाते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ब्रिटेन के एक शख्स को एलियन की तरह दिखना पसंद है. बस गैराज में चौकीदार की नौकरी करने वाले मट्टिआ मुरटोरी पर एलियन बनने का भूत ऐसा सवार हुआ है कि उसने अपने चेहरे की ऐसी दुर्गति कर ली है, जिसे देखकर बच्चे तो क्या बड़े भी घबरा जाएं. मट्टिआ ने अपने सिर पर किसी शैतान की तरह सींग भी उगवा लिया है.

एक्सट्रीम बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के शौकीन मट्टिआ लंदन के रहने वाले हैं। उन्हें खुद को ‘शैतान’ बुलाना बेहद पसंद है। अपनी इस सनक को चरम पर पहुंचाने के लिए मट्टिआ ने कई सर्जरी का सहारा लिया। आलम ये है कि आज वो पहचान में नहीं आता है।

एक्सट्रीम बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के शौकीन मट्टिआ लंदन के रहने वाले हैं. उन्हें खुद को 'शैतान' बुलाना बेहद पसंद है. अपनी इस सनक को चरम पर पहुंचाने के लिए मट्टिआ ने कई सर्जरी का सहारा लिया. आलम ये है कि आज वो पहचान में नहीं आता है.

27 साल के मट्टिआ को टैटू का बहुत शौक है। उसने अपनी आंखों की पुतलियों में भी टैटू गुदवा रखे हैं। यही नहीं, शैतान की तरह दिखने के लिए कानों और जीभ को बीच से कटवा लिया है। इसके अलावा माथे पर सींग भी उगवा लिए हैं।

मट्टिआ को इस हुलिये में देखकर अब लोगों ने भी उसे शैतान बुलाना शुरू कर दिया है. हालांकि, मूल रूप से इटली के रहने वाले मट्टिआ का कहना है कि वह एक नेक दिल इंसान है. लेकिन उसे बॉडी मॉडिफिकेशन का शौक है. इसलिए उसने अपना पूरा हुलिया ही बदल डाला है.

मट्टिआ को इस हुलिये में देखकर अब लोगों ने भी उसे शैतान बुलाना शुरू कर दिया है। हालांकि, मूल रूप से इटली के रहने वाले मट्टिआ का कहना है कि वह एक नेक दिल इंसान है। लेकिन उसे बॉडी मॉडिफिकेशन का शौक है। इसलिए उसने अपना पूरा हुलिया ही बदल डाला है।

इस शख्स का कहना है कि बॉडी मॉडिफिकेशन के पहले वह किसी एवरेज इटालियन शख्स की तरह दिखता था. तब कोई उसे अटेंशन नहीं देता था. जिसके बाद उसने अपने लुक को बदलने का फैसला कर लिया. मट्टिआ को अपने फैसले पर कोई अफसोस नहीं है. उसका कहना है कि उसे ये लुक काफी पसंद है.

इस शख्स का कहना है कि बॉडी मॉडिफिकेशन के पहले वह किसी एवरेज इटालियन शख्स की तरह दिखता था। तब कोई उसे अटेंशन नहीं देता था। जिसके बाद उसने अपने लुक को बदलने का फैसला कर लिया। मट्टिआ को अपने फैसले पर कोई अफसोस नहीं है। उसका कहना है कि उसे ये लुक काफी पसंद है।

ये भी पढ़ें : Video: मांसपेशियां जाएंगी हिल, हो जाएंगे दंग…जब ‘हड्डी’ में देखेंगे ‘नवाजुद्दीन’ का ये रंग