देवरिया: यूपीपीसीएल के अवर अभियंता निलंबित, परियोजना प्रबंधक और सहायक प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस हुआ जारी

देवरिया: यूपीपीसीएल के अवर अभियंता निलंबित, परियोजना प्रबंधक और सहायक प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस हुआ जारी

देवरिया। देवरिया में आयुर्वेदिक चिकित्सालय निर्माण में लापरवाही बरतने के आरोप में उतर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के एक अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया है और कारपोरेशन के परियोजना प्रबंधक और सहायक परियोजना प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। आधिकारिक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि यूपीपीसीएल के प्रबंध …

देवरिया। देवरिया में आयुर्वेदिक चिकित्सालय निर्माण में लापरवाही बरतने के आरोप में उतर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के एक अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया है और कारपोरेशन के परियोजना प्रबंधक और सहायक परियोजना प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि यूपीपीसीएल के प्रबंध निदेशक नवीन कपूर ने जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की संस्तुति पर नौतन हथियागढ़ में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के निर्माण में लापरवाही बरतने पर अवर अभियंता सत्य प्रकाश निर्माण इकाई गोरखपुर को निलंबित कर दिया है। साथ ही परियोजना प्रबंधक अनिल कुमार और सहायक परियोजना प्रबंधक नीरज कुमार पाण्डेय को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया है।

गौरतलब है कि जिलाधिकारी ने देसही-देवरिया ब्लॉक के नौतन हथियागढ़ में निर्माणाधीन राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में मानक विरुद्ध एवं घटिया गुणवत्ता का कार्य करने पर यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक एवं अवर अभियंता के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने की संस्तुति की थी। आयुर्वेदिक चिकित्सालय के निर्माण में गंभीर अनियमितता मिली थी।

आयुर्वेदिक चिकित्सालय के निर्माण में नींव की गहराई ग्राउंड लेवल से 1 मीटर किया जाना प्रस्तावित था, जबकि मौके पर 15 सेंटीमीटर गहराई की ही पायी गई। साथ ही गुणवत्ताहीन दोयम दर्जे की ईंट का प्रयोग करना पाया गया। नींव में बिना पीसीसी कार्य कराए ईट की सोलिंग कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: कृषि विभाग की टीम ने जिले के 55 बीज भंडारों पर मारा छापा, तीन का लाइसेंस किया निलंबित

ताजा समाचार