बहराइच: कृषि विभाग की टीम ने जिले के 55 बीज भंडारों पर मारा छापा, तीन का लाइसेंस किया निलंबित

बहराइच: कृषि विभाग की टीम ने जिले के 55 बीज भंडारों पर मारा छापा, तीन का लाइसेंस किया निलंबित

बहराइच। शासन के निर्देश पर बुधवार को कृषि विभाग की तीन टीम ने जिले भर में संचालित 55 खाद की दुकानों पर छापेमारी की। खामियों के चलते तीन दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। जबकि तीन दुकानदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। अभियान के चलते दुकानदारों में हड़कंप रही। शासन …

बहराइच। शासन के निर्देश पर बुधवार को कृषि विभाग की तीन टीम ने जिले भर में संचालित 55 खाद की दुकानों पर छापेमारी की। खामियों के चलते तीन दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। जबकि तीन दुकानदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। अभियान के चलते दुकानदारों में हड़कंप रही।

शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने कृषि विभाग को जिले भर में अभियान चलाने के निर्देश दिए। सदर और महसी तहसील में उप कृषि निदेशक टीपी शाही, नानपारा और मिहिपुरवा में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी उदय शंकर सिंह और कैसरगंज तथा पयागपुर तहसील क्षेत्र में जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय ने बीज की दुकानों पर छापेमारी की।

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कुल 55 दुकानों पर छापेमारी की गई। गुणवत्ता परक बीज न होने और अन्य खामियों के चलते निषाद बीज भंडार ग्यारह सौ रेती, नसीम खाद बीज भंडार परसा अगैया और एग्री जंक्शन वन स्टॉप का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।

जबकि अमर खाद बीज भंडार कैसरगंज, बिजनेस सेंटर और सिंह खाद बीज भंडार के संचालक को नोटिस जारी किया गया है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि धान की बेहतर बीज खाद किसानों को खतौनी के आधार पर ही दें। उन्होंने बताया कि अभियान निरंतर जारी रहेगा। जिसने कोताही बरती, उसके विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-पीलीभीत में राजस्थान पुलिस का छापा, मचा हड़कंप