दिल्ली हिंसा: पुलिस की कार्रवाई तेज, हिंसा के दौरान फायरिंग करने वाला सोनू चिकना गिरफ्तार

दिल्ली हिंसा: पुलिस की कार्रवाई तेज, हिंसा के दौरान फायरिंग करने वाला सोनू चिकना गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा के मामले में पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में चौथी एफआईआर दर्ज की है। वहीं सोमवार को पुलिस ने आरोपी सोनू चिकना को गिरफ्तार कर लिया। बता दें सोनू चिकना पर हिंसा के दौरान फायरिंग करने का आरोप …

नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा के मामले में पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में चौथी एफआईआर दर्ज की है। वहीं सोमवार को पुलिस ने आरोपी सोनू चिकना को गिरफ्तार कर लिया। बता दें सोनू चिकना पर हिंसा के दौरान फायरिंग करने का आरोप है।

दरअसल, हिंसा का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स फायरिंग करता हुआ नजर आया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ, जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और सोनू चिकना की तलाश में जुट गई। वहीं इस मामले में पुलिस अब तक 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इन 22 के अलावा 2 नाबालिग को भी अरेस्ट किया गया है।

इसे भी पढ़ें-

लाउडस्पीकर विवाद के बीच कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का बड़ा बयान, कहा- लाउडस्पीकर पर बैन लगा देना चाहिए