कोरोना से मुकाबला करती दिल्ली… पिछले एक दिन में संक्रमण से कोई मौत नहीं, 44 नए मामले
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 44 नए मामले सामने आए और पिछले एक दिन में महामारी से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत है। विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के पांच …
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 44 नए मामले सामने आए और पिछले एक दिन में महामारी से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत है। विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के पांच मरीज स्वस्थ हो गए।
राष्ट्रीय राजधानी में नवंबर में अब तक कोविड से चार मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अब तक संक्रमण के 14,40,528 मामले सामने आ चुके हैं और 25,095 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोविड से पीड़ित होने के बाद अब तक 14.15 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अभी 346 मरीज उपचाराधीन हैं।