बरेली: कूड़े के ढेर में नवजात का शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप

बरेली: कूड़े के ढेर में नवजात का शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद में सफाईकर्मी को नाले से कूड़ा निकालने के दौरान नवजात का शव मिला। जिससे वहां हडकंप मच गया। घटना की सूचना पर किला थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बरेली। सफाई कर्मी को नाले से कूड़ा निकालने के …

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद में सफाईकर्मी को नाले से कूड़ा निकालने के दौरान नवजात का शव मिला। जिससे वहां हडकंप मच गया। घटना की सूचना पर किला थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्या है मामला ?
मामला किला थाना क्षेत्र के मलूकपुर बाजदरान का है। जहां मंगलवार को लक्ष्मी नाम का सफाई कर्मचारी सफाई कर रहा था। जैसे ही उसने फावड़े से कूड़ा निकाला। कूड़े के साथ-साथ नवजात का शव भी निकल आया। नवजात के शव निकलने से हड़कंप मच गया। वहां आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पर पहुचीं किला पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

घनी आबादी में मिला शव
जिस जगह शव मिला, वह घनी आबादी वाला क्षेत्र है। शव को किसने फेंका, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

ये भी पढ़ें : बरेली: पटाखा कारोबारी और मुश्किलों से घिरे, आठ दुकानों में सील लगाई